Current Affairs 2018 in Hindi For all Competitive Exams Part- #2


1.जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2018 में भारत की रैकिंग कितनी हैं ? 
Ans.  14वीं
2. 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कौन-सा पदक जीता ?
Ans.  स्वर्ण
3. हाल ही में अमेरिका के किस राज्य की गवर्नर ने नेट न्यूट्रिलिटी बिल पर साइन किए ?
Ans.  ऑरेगोन
4. कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज हिना सिद्धू ने कौन-सा पदक जीता ?
Ans.  स्वर्ण
5. हाल ही में किस महिला भारोत्तोलक ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में 53kg भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता ?
Ans.  संजीता चानू


6. दूधनाथ सिंह क्या थे, जिनका निधन हो गया ?
Ans.  साहित्यकार
7. ग्लोबल उधमिता सम्मलेन-2017 कहाँ आयोजित हुआ था ?
Ans.  हैदराबाद
8. ‘जोहार’ योजना हाल ही में किस राज्य में शुरू की गई हैं ?
Ans.  झारखण्ड
9. सिडनी इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता, 2018 के पुरुष एकल वर्ग का ख़िताब, किसने जीता हैं ?
Ans.  डेनिल मेदवेदेव
10. हाल ही में गुजरात सरकार ने किसे वक्फ बोर्ड का सदस्य नियुक्त हैं ?
Ans.  अहमद पटेल  
11. “वाई इज फॉर यस्टरडे” उपन्यास किनका लिखा हुआ है जी जिनकी हाल ही में देहांत हो गया हैं ?
Ans.  सू ग्रेफटन
12. किस देश की महिला फुटबॉल टीम पर हाल ही में प्रतिबंध लगाया गया हैं ?
Ans. डेनमार्क
13. हाल ही में किस देश ने हाफिज सईद के मिल्ली मुस्लिम लीग को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया हैं ?
Ans.  अमेरिका  
14. किस देश में 7वें विश्व सैन्य खेल का आयोजन किये जाएंगे ?
Ans.  चीन
15. रॉयल कप, 2017 का खिताब किसने जीता ?
Ans.  शिव कपूर
16. हैंडसेट उत्पादन के मामले में वियतनाम को पछाड़कर कौन-सा देश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बना हैं ?
Ans.  भारत
17. भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से महासागरीय सर्वेक्षण का कौन-सा चरण पूरा किया हैं ?
Ans.  द्वितीय
18. रघुनाथ झा का निधन हो गया I वह क्या थे ?
Ans.   राजनेता
19. अभ्यास पांडा-कंगारू 2017किन दो देशों की सेनाओं के बीच आयोजित किया गया था ?
Ans.  चीन और ऑस्ट्रेलिया
20. 2020 ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक की मेजबानी कौन सा शहर करेगा ?
Ans.  टोक्यो
21. 350 रुपये का सिक्का किस टकसाल से किया जायेगा ?
Ans.  मुंबई
22. अमेरिका ने किस देश को एंटी बैलिस्टिक मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी हैं ?
Ans.  जापान
23. नासा द्वारा किस मिशन की घोषणा की गई हैं, जिसमें मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन किया जायेगा ?
Ans.  इनसाइट मिशन
24. मणिपुर के किस पूर्व मुख्यमंत्री का निधन हो गया हैं ?
Ans. आर. के. डोरेन्द्र सिंह
25. ‘ बॉक्सर ऑफ़ ईयर ’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं ?
Ans.  एंथनी जोशुआ
26. नवजोत कौर ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कौन-सा पदक जीता हैं ?
Ans.  स्वर्ण पदक
27. NIRF रैंकिंग में किस यूनिवर्सिटी को टॉप रैंक प्राप्त हुआ हैं ?
Ans.  आईआईएससी बेंगलुरु
28. पुरुषों और महिलाओं के लिए समान वेतन वैध बनाने वाला पहला कौन-सा देश बना हैं ?
Ans.  आइसलैंड
29. NIRF रैंकिंग में किस इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप रैंक प्राप्त हुआ हैं ?
Ans.  आईआईटी मद्रास
30. कंटेनर ट्रेन का परिक्षण पहली बार भारत और किस देश के बीच हुआ ?
Ans.  बांग्लादेश
31. 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में किस महिला खिलाड़ी ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया ?
Ans.  मीराबाई चानु
32. किस देश में करीब चार दशक बाद पहला सिनेमा घर 18 अप्रैल को खोला गया ?
Ans.  सऊदी अरब
33. प्रतिबंधों के बावजूद भारत किस देश से एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम खरीदने की तैयारी में हैं ?
Ans.  रूस
34. जंग-ए-आजादी स्मारक कहाँ पर बनाया गया हैं ?
Ans.  करतारपुर
35. तुर्की ने किस देश से मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने का सौदा किया हैं ?
Ans.  रूस
36. किस सेना के द्वारा गगनशक्ति-2018 अभ्यास आयोजित किया गया हैं ?
Ans.  भारतीय वायु सेना
37. भारत का पहला बहुउद्देशीय ‘ वन धन विकास केंद्र ‘ किस राज्य में स्थापित किया गया हैं ?
Ans.  छत्तीसगढ़
38. किस स्थान पर देश के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का उद्घाटन किया गया हैं ?
Ans.  मधेपुरा (बिहार)
39. किस राज्य सरकार द्वारा ‘ हेरिटेज कैबिनेट ‘ के गठन का फैसला लिया गया हैं ?
Ans.  ओड़िसा
40. राधा विश्वनाथन का निधन हो गया I वह क्या थी ?
Ans.  शास्त्रीय गायिका
41. ‘ चतुर्थ Estate ‘ हैं –
Ans.  प्रेस
42. ‘ मोदीज मिडास टच इन फॉरेन पॉलिसी ‘ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans.  सुरेन्द्र कुमार
43. किस देश के अल्पसंख्यक सिख महिलाओं के लिए रोजगार प्रशिक्षण केंद्र आरम्भ करने की घोषणा की हैं ?
Ans.  पाकिस्तान
44. वह कौन-सी शक्ति हैं, जो केवल लोकसभा को ही प्राप्त हैं ?
Ans.  संघीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित करना
45. भारतीय रिजर्व बैंक में कुल कितने डिप्टी गवर्नर के पद होते हैं ?
Ans.  4
46. किस कंपनी के साथ सेना द्वारा 1.86 लाख बुलेटप्रुफ जैकेट खरीदने के लिए समझौता किया गया हैं ?
Ans.  एस.एम.पी.पी प्राइवेट लिमिटेड
47. किस देश के रक्षामंत्री तेजस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले पहले विदेशी बने ?
Ans.  सिंगापुर
48. चंडो लाहिड़ी का निधन हो गया I वह क्या थे ?
Ans.  कार्टूनिस्ट
49. किस देश ने सीरिया गैस हमले की यूएन जाँच का अमेरिकी प्रस्ताव ठुकराया ?
Ans.  रूस
50. राष्ट्रपति रमानाथ कोविंद ने किसे भारतीय सांस्कृति सम्बन्ध परिषद् (ICCR) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया हैं ?
Ans.  विनय सहस्त्रबुद्धे

Current Affairs 2018 in Hindi For SSC, Railyway, Bank, CGL, RRB, UPSC, PCS and other competitive Exams.


1.भारतीय कैलेण्डर के अनुसार वर्ष का प्रथम मास कब से शुरू होता हैं ?
   (A)1 जनवरी (B) 1 अप्रैल (C) 15 मार्च (D) 21 मार्च
Ans.  (D)
2. ‘ एजरा कप ‘ किस खेल से सम्बंधित हैं ?
  (A) हॉकी (B) पोलो (C) क्रिकेट (D) गोल्फ
Ans. (B)
3. किस अंतरिक्ष एजेंसी की उड़ने वाली वेधशाला (फ्लाइंग ऑब्जर्वेटरी) शनि के चन्द्रमा का अन्वेषण करेगी ?
  (A) इसरो (B) जाक्सा (C) नासा (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
4. हाल ही में शशिकांत भागवत का निधन हो गया I वह थे –
  (A) शिक्षाविद् (B) पर्यावरणविद् (C) वैज्ञानिक (D) वरिष्ट खेल पत्रकार
Ans. (D)


5. भारत के पहले सामाजिक लेखा परीक्षा कानून की शुरुआत किस शहर में किया गया ?
  (A) पटना (B) लखनऊ (C) दिल्ली (D) मेघालय
Ans. (D)
6. इस समय भारतीय कागजी मुद्रा कितने मूल्य वर्ग में मुद्रित की जाती हैं ?
  (A) 6 (B) 9 (C) 7 (D) 10
Ans. (D)
7. 18 जनवरी, 2018 को राष्ट्रिय वीरता पुरस्कार-2017 की घोषणा की गई I निम्न में से किसे प्रतिष्ठित ‘ भारत पुरस्कार ‘ के लिए चुना गया हैं ?
  (A) नाजिया (B) तर्ह पीजू (C) तुषार वर्मा (D) तेजस्विता प्रधान
Ans. (A)  
8. भारत सरकार स्वच्छ भारत प्रोग्राम की शुरुआत कहाँ से हुई हैं ?
  (A) इंडिया गेट, दिल्ली (B) चारमीनार, हैदाबाद (C) राजघाट, दिल्ली (D) हवा महल, जयपुर
Ans. (C)
9. फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता हैं –
  (A) पोटैशियम क्लोराइड (B) सोडियम ब्रोमाइड (C) सोडियम सल्फेट (D) सिल्वर ब्रोमाइड
Ans. (D)
10. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहाँ पर स्थित हैं ?
  (A) खड़गवासला (B) देहरादून (C) नई दिल्ली (D) नासिक
Ans. (A)
11. पहिए और ऐक्सल बनाने वाली रेलवे यूनिट कहाँ स्थित हैं ?
  (A) चेन्नई (B) बंगलौर (C) सिकंदराबाद (D) चितरंजन
Ans. (B)
12. आर्य भारत में सर्वप्रथम कहाँ बसे थे ?
  (A) पंजाब (B) सामाताता में (C) पंचाल में (D) प्राग्ज्योतिशा में
Ans. (A)
13. राणा प्रताप सागर निम्न में किससे सम्बंधित हैं ?
  (A) सिंचाई से (B) सौर उर्जा से (C) जल विधुत से (D) नाभकीय उर्जा से
Ans. (C)
14. बांग्लादेश की संसद का नाम क्या हैं ?
  (A) राष्ट्रीय एसेम्बली (B) मजलिस (C) जातीय संसद (D) पीपुल्स कौंसिल
Ans. (A)
15. हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस स्थान पर मेट्रो रेल का उद्घाटन किया ?
  (A) जयपुर (B) हैदराबाद (C) वृन्दावन (D) लखनऊ
Ans. (B)
16. ‘तलवंडी’ स्थान किससे सम्बंधित हैं ?
 (A) गुरु तेंग बहादुर (B) गुरु नानक (C) गुरु गोविन्द सिंह (D) गुरु अर्जुन देव
Ans. (B)
17. ‘नागाजुर्न सागर बांध परियोजना’ किस नदी पर स्थित हैं ?
  (A) महानदी (B) कृष्णा (C) नर्मदा (D) कावेरी
Ans. (B)
18. भारत की अर्थव्यवस्था कैसी हैं ?
  (A) विकासशील (B) पिछड़ी हुई (C) विकसित (D) अल्पविकसित
Ans. (A)
19. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  (A) 1 दिसंबर (B) 6 दिसंबर (C) 3 दिसंबर (D) 2 दिसंबर
Ans. (C)
20. हाल ही में किस भुगतान बैंक को देश का सबसे बड़ा पेमेंट बैक नेटवर्क घोषित किया गया ?
  (A) धनलक्ष्मी बैंक (B) चोलामंडलम सर्विसेस (C) वोडाफोन एमपैसा (D) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
Ans. (A)
21. अयोध्या के पास कौन सी नदी बहती हैं ?
  (A) गंगा (B) यमुना (c) सरयू (D) कृष्णा
Ans. (C)
22. हाल ही में पंडित बुद्धदेव दास गुप्ता का निधन हो गया I वह क्या थे ?
  (A) सरोद वादक (B) संतूर वादक (C) शहनाई वादक (D) सितार वादक
Ans. (A)
23. भारत में अंतिम मुगल सम्राट कौन था ?
  (A) अकबर (B) औरंगजेब (C) मुहम्मद शाह (D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) (बहादुर शाह द्वितीय)
24. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया हैं ?
(A) जॉन मैक्स (B) मोहम्मद अल जोंडी (C) कैलाश सत्यार्थी (D) एलेक्सांद्रा ह्युगोविच
Ans. (B)
25. हाल ही में शशिकांत भागवत का निधन हो गया I वह क्या थे ?
  (A) वैज्ञानिक (B) वरिष्ठ खेल पत्रकार (C) शिक्षाविद् (D) पर्यावरणविद्
Ans. (B)
26. हाल ही में किस मंत्रालय का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय रखा गया हैं ?
  (A) मानव संसाधन मंत्रालय (B) उर्जा मंत्रालय (C) बाल स्वच्छता मंत्रालय (D) गंगा कल्याण मंत्रालय
Ans. (A)
27. गणतंत्र दिवस 2018 के उपलक्ष्य में कितने पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किये गए ?
  (A) 400 (B) 800 (C) 795 (D) 120
Ans. (C)
28. कुचिपुड़ी नृत्य शैली का प्रारंभ भारत के किस भाग से हुआ हैं ?
  (A) उड़ीसा (B) महाराष्ट्र (C) तमिलनाडु (D) आन्ध्र प्रदेश
Ans.  (D)
29. संतोष टॉफी-2018 के फाइनल मुकाबले में किस टीम ने ख़िताब जीता ?
  (A) सेना (B) केरल (C) सौराष्ट्र (D) पश्चिम बंगाल
Ans.  (B)
30. एथलीट को किससे जल्दी ज्यादा उर्जा प्राप्त होती हैं ?
(A) विटामिन (B) प्रोटीन (C) वसा (D) कार्बोहाइड्रेट

Ans. (D) 

ईरान परमाणु समझौता आखिर है क्या?

ईरान परमाणु समझौता आखिर है क्या?

अमेरिका ने खुद को ईरान के साथ हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से अलग कर लिया है. ईरान परमाणु समझौते को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है जिससे दुनिया की सभी बड़ी ताकतों की विदेश नीति इन सालों में प्रभावित होती रही है.
आखिर क्या है यह समझौता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना महत्वपूर्ण क्यूँ है?

अमेरिका और ईरान के रिश्तों का इतिहास

> ईरान के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोहम्मद मोसादेक की सरकार का तख्तापलट
>  इसके बाद 25 साल तक सत्ता पहलवी के हाथ में (इस दौरान ईरान अमेरिका के मधुर रिश्ते रहें)
कारण: ईरान को तेल से होने वाली अकूत आमदनी का करीब आधा हिस्सा अमेरिकी और ब्रिटिश कंपनियों के एक कंसोर्टियम को मिलने लगा
> 1979 में क्रांति के जरिये शाह और अमेरिका के गठजोड़ का अंत.
> दोनों देशों के बीच का अविश्वास गहराता चला गया.
> अमेरिका से दुश्मनी मोल लेने के कारण ईरान व्यापार के मोर्चे पर बाकी दुनिया से कटता गया.
> फिर 2002 में ईरान के अघोषित परमाणु केंद्रों के खुलासे की खबरें आईं. (ईरान में सरकार विरोधी एक विपक्षी गुट ने यह जानकारी उजागर की )
> अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा की ईरान एक गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रहा है जिसका उद्देश्य मिसाइलों के लिए परमाणु हथियार बनाकर उनका परीक्षण करना है.
> इसके बाद अमेरिका सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए.
> व्यापारिक मोर्चे पर ईरान की कमर टूट गई.
इसके बाद पी5+1 कही जाने वाली छह शक्तियों (अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, रूस और चीन) के साथ उसकी बातचीत का लंबा दौर शुरू हुआ जिसकी अंत जुलाई 2015 में वियना समझौते (ईरान परमाणु समझौते) के साथ हुआ.

परमाणु समझौते की प्रमुख शर्तें

> इस परमाणु समझौते के तहत ईरान ने अपने करीब नौ टन अल्प संवर्धित यूरेनियम भंडार को कम करके 300 किलोग्राम तक करने की शर्त स्वीकार की.
> ईरान अपना अल्प संवर्धित यूरेनियम रूस को देगा और सेंट्रीफ्यूजों की संख्या घटाएगा.
> इसके बदले में रूस ईरान को करीब 140 टन प्राकृतिक यूरेनियम येलो-केक के रूप में देगा.
> संधि की शर्त यह भी थी कि आईएईए को अगले 10 से 25 साल तक इस बात की जांच करने की स्वतंत्रता होगी कि ईरान संधि के प्रावधानों का पालन कर रहा है या नहीं.
इन सारी शर्तों के बदले में पश्चिमी देश ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने पर सहमत हुए थे.

अमेरिका के समझौते से अलग होने का कारण

> अमेरिका का मानना है कि ईरान अभी भी उसे मिल रही परमाणु सामग्री का इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए कर रहा है.
> ईरान परमाणु समझौता बेहद उदार हैं. यह समझौता ईरान को तय सीमा से कहीं अधिक हैवी वॉटर (परमाणु रिएक्टरों के संचालन में इसका इस्तेमाल होता है) प्राप्त करने और अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को जांच के मामले में सीमित अधिकार देता है.
> अमेरिका का मानना है कि इस समझौते के बाद भी ईरान गैर परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का निर्माण कर रहा है. साथ ही वह सीरिया, यमन और इराक में शिया लड़ाकों और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को लगातार हथियार सप्लाई कर रहा है.

Full Forms Computer related full forms for SSC,CBI RRB MPPSC MPSI Railway UPSC Bank exams


1.GHz- Gigahertz

2. Gb- Gigabit

3. GAIS- Gateway Internet Access Service

4. GB- Gigabyte

5. GIF- Graphics Interchange Format

6. GPL- General Public License

7. GUI- Graphical User Interface

8. GML- General Mark-up Language

9. HLL- High Level Languages

10.HDD- Hard Disk Drive

11. HD DVD- High Definition DVD

12. HT- Hyper Threading

13. HTM- Hierarchical Temporal Memory


14. HTTP- Hypertext Transfer Protocol

15. Hz- Hertz

16. HP- Hewlett Packard

17. HTML- Hyper Text Markup Language

18. HLR- Home Location Register

19. ISH- Information Super Highway

20. IBM- International Business Machines

21. IC- Integrated Circuit

22. IETF- Internet Engineer Task Force

23. IAB- Internet Activities (before)/ Architectural (now)

Board

24. ICMP- Internet Control Message Protocol

25. IT- Information Technology

26. ISP-Internet Service Provider

27. ISDN- Integrated Services Digital Network

28. IP- Intellectual Property / Internet Protocol

29. I/O- Input/Output

30. IMAP- Internet Message/Mail Access Protocol


31. IM- Instant Messaging

32. IIS- Internet Information Services

33. IAS- Internet Application Software

34. IDE- Integrated Development Environment /

Integrated Drive Electronics

35. IRTF- Internet Research Task Force

36. ISCII- Indian scripts Standard Code for Information    Interchange

37. ICT- Information and Communication Technologies

38. IPS- Instructions Per Second

39. IDEN- Integrated Digital Enhanced Network

40. IPR- Intellectual Property Rights

41. JRE- Java Runtime Environment

42. JS- JavaScript

43. JPEG- Joint Photographic Experts Group

44. kbps- kilo bits per second

45. Kb- Kilobit

46. Kbps- Kilo bytes per second


47. KB- Kilobyte / Keyboard / Knowledge Base

48. KVM- Keyboard, Video and Mouse

49. kHz- Kilohertz

50. KIPS- Kilos of Instructions Per Second

51. LAN- Local Area Network

52. LDU- Liquid Display Unit

53. LLL- Low Level Language

54. LISP- List Processing

55. LOGO- Logic Oriented Graphic Orient

56. LCD- Liquid Crystal Display

57. LED- Light Emitting Diode

58. LSIC- Large Scale Integrated Circuits

59. LCP- Link Control Protocol

60. MAC- Macintosh Computer/ Media Access Control

61. MODEM- Modulator- Demodulator

62. MAN- Metropolitan Area Network

63. Mb- Megabit

64. mbps- mega bits per second


65. Mbps- Million bytes per second

66. MU- Memory Unit

67. MB- Megabyte

68. MS-DOS- Microsoft Disk Operating System

69. MPEG- Motion Pictures Experts Group

70. MNG- Multiple-image Network Graphics

71. MMX- Multimedia Extensions

72. MBR- Master Boot Record

73. MDI- Multiple Document Interface

74. MMU- Memory Management Unit

75. MHz- Megahertz

76. MPU- Micro Processor Unit

77. MIDI- Musical Instrument Digital Interface

78. MOPS-  Millions of Operation Per Second

79. MIPS- Millions of Instructions Per Second

80. MICR- Magnetic Ink Character Reader

81. MTNL- Mahanagar Telephone Nigam Limited

82. MIME- Multipurpose Internet Mail Extensions


83. NICNET- National Information Centre Network

84. NIC- Network Interface Card

85. NOS- Network Operating System

86. NTFS- New Technology File System

87. NIU- Network Interface Unit

88. NNTP- Network News Transfer Protocol

89. NCP- Network Control Protocol

90. NFS- Network File System

91. NTP- Network Time Protocol

92. OMR- Optical Mark Reader

93. OCR- Optical Character Readers

94. OOP- Object- Oriented Programming

95. OLE- Object Linking and Embedding

96. OS- Open Source/ Operating System

97. OSS- Open Source Software

98. OSI- Open Source Initiative

99. OFC- Optical Fibre Cable

100. PC-DOS- Personal Computer Disk Operating System



  The Best Smartphone