All Laptop's part & hardware solution

दोस्तों आज मै आपके लेपी यानी लैपटॉप के हार्डवेयर की प्रॉब्लम का समाधान ढूँढ कर लाया हूँ ,कभी कभी एसा होता है की चलते चलते हमारे लैपटॉप के किसी हार्डवेयर में खराबी आजाती है उसके पार्ट को मार्किट में मिलना मुस्किल हो जाता है ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार रेगिस्तान में कोई सूई ढूढ़ना अगर मिल भी जाये तो वो भी मेड इन चाइना का मिलेगा क्या हो जो पार्ट आप लेना चाहते है वो आपके लैपटॉप के मोडल का ही घर बैठे मिल जाये वो भी औरिजिनल तो कैसा रहेगा ,आज में आपको एक ईएसआई ही वेबसाइट की जानकारी दूंगा जो दुनिया के हर लैपटॉप के पार्ट उपलब्ध कराती है आपको केवल उस पर ऑर्डर करना है 4-5 दिन में वह पार्ट आपके घर आ जायेगा , नीचे वेबसाइट लिखी है आप यहाँ से से ओपन कर सकते है या अलग से भी
                        
 http://www.laptopking.com

पार्ट कैसे खोजे
सबसे पहले ऊपर डी गयी वेबसाइट पे क्लिक करे उसका होम पेज खुलने पर कई सारी कम्पनियों के नाम दिखाई देंगे आप क्लिक करेंगे फिर उसके बाद उस कंपनी सभी मॉडल खुलेंगे वहा से अपना मोडल चुने फिर आप मॉडल से सम्बन्धित हार्डवेयर चित्र के साथ खुलेंगे उसे क्लिक करके आप ऑर्डर कर दे