google adsense personal identification number

google adsense personal identification number

onlyhindigk.blogspot.in

नमस्कार friends आज मैं आपके लिए बहुत ही popular पोस्ट लेकर आया हूँ / जैसा की आप जानते ही होंगे की इंटरनेट पर आज करोड़ों वेबसाइट ,blog,wordpress, बनायीं जाती है / और लोग इन सभी platefarm से बहुत सारा पैसा earn भी कर रहे है / परन्तु जो नए ब्लॉगर है उनको शुरुआत में बहुत सी problem आती हैं.

जैसे ब्लॉग बनाना , पोस्ट लिखना ,search engine, rank karana, keyword,आदि तमाम problem आती है /

what is adsense/admob

google adsense earnings

गूगल adsense दुनिया का सबसे बड़ा advertising service देने वाला platefarm है आज हर कोई इस पर विश्वास भी करता है / admob vs adsense क्योंकि  ये किसी को धोखा नहीं देता है / इसकी policy थोड़ी कठिन है पर विश्वसनीय है  हम लोग अपने blog , wordpress ,youtube , पर adsense/admob के ads/विज्ञापन लगा कर पैसा कमाना चाहते हैं / जब कोई visitor आपके किसे ads पर क्लिक करता है तो आपकी earning होती है /

how can create free website click hare

दोस्तों जो हमारे नए ब्लॉगर उनको बता दूँ की गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए भारत [india] में adsense का अकाउंट 5-6 महीने में approve करता है और  आपको तब तक अप्रूव नहीं मिलता है जब तक अपनी website या ब्लॉग को रैंक नहीं करा देते और अपनी वेबसाइट पर कम से कम 1000 views होना जरूरी होता है  / इसके बाद आपको एक email आता जब आपका adsense अप्रूव हो जाता है /जिनका अकाउंट अप्रूव  जाता है /फिर उनकी  earning भी start हो जाती है /
अब ज्यादा earning के लिए आपको सभी social media plateform का इस्तेमाल करना चाहिए /
दोस्तों google की adsense में जब आपकी earning 10$ हो जाती है तो adsense  के homepage कि screen पर लाल box मे एक message show होता है - जो इस प्रकार से लिखा होता है - "Your payments are currently on hold you have not verified address" पते[ address ]का जो आपने अकाउंट बनाते समय [time ] डाला था उसका  varification करने के लिए एक पिन आपके पते पर send करता है जो डाक द्वारा आपके पास 5-6 दिन तक पहुँच जाता है / कभी -कभी हमारा पता डाक की पहुँच से दूर होता है तो adsense pin  को पहुँचने में 3-4 सप्ताह [weeks ] भी लग जाते है /
जो picture मे दिखाये गये लिफ़ाफ़े  आपका पिन नंबर आता है /
onlyhindigk.blogspot.in


इस लिफाफे के दूसरी side में आपका adsense में डाला हुआ पता होता होता हो जैसे की नीचे की तस्वीर में दिखाई दे रहा है

onlyhindigk.blogspot.in


चलिए अब आपको लिफाफे के अन्दर क्या होता है वो भी दिखा देता हूँ मैं

onlyhindigk.blogspot.in

how can adsense/admob pin varification?

 दोस्तों google adsense/admob के पिन से address को varify करना बहुत ही आसान है 3-4 स्टेप को follow करना है बस / सबसे पहले आपको अपना adsense account google me search karna hai को open/login करना है और इसके बाद "Your paym ents are currently on hold you have not verified address" का जो message है उसी के right में Action दिखाई देगा आप उस पर click करेंगे या फिर आप setteing में payment वाले आप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी   यहाँ से आप अपना address को वेरीफाई कर सकते है
onlyhindigk.blogspot.in

 जैसा आप नीचे picture में देख सकते हैं /


onlyhindigk.blogspot.in



तो आप सीधे address वेरिफिकेशन  form में पहुँच जाओगे और वहाँ अपना पिन डालें और हाँ ये ध्यान रखें तीन बार से ज्यादा पिन को गलत न डाले नहीं account बंद भी हो सकता है /

how can adsense virify without pin


दोस्तों यहाँ एक ध्यान देने वाली बात है अगर आपका पिन कई बार apply करने पर भी नहीं मिला है तो घबराने वाली बात नहीं आप ऊपर की picture में देखेंगे कि पिन के एरिया के नीचे एक message दिखाई देगा वहां पर नीले रंग  this form का option मिलेगा आप न क्लिक करके अपने government द्वारा जारी किसी पहचान पत्र , जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,बिजली बिल ,पानी का बिल,बैंक की passbooks या कोई और डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के भी अपना adsense में अपना address वेरीफाई कर सकते है/