Q.1 भारत का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
►-राष्ट्रपति
►-राष्ट्रपति
Q.2 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
►-डॉ. राजेंद्र प्रसाद (लगातार दो बार राष्ट्रपति रहे) ।
Q.3 दो बार उपराष्ट्रपति तथा एक बार राष्ट्रपति बनने वाले शख्स का नाम क्या है?
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
►-डॉ. एस राधाकृष्णन
Q.4 किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी?
►-वी.वी. गिरी
►-वी.वी. गिरी
Q.5 उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए?
►-नीलम संजीव रेड्डी
►-नीलम संजीव रेड्डी
Q.6 भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति का नाम?
►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
►-प्रतिभा देवी सिंह पाटिल
Q.7 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
►-अनुच्छेद 52
►-अनुच्छेद 52
Q.8 भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
►-राष्ट्रपति
►-राष्ट्रपति
Q.9 भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है?
►-राष्ट्रपति
►-राष्ट्रपति
Q.10 भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होनी चाहिए?
►-संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो ।
►-संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।
35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो ।
लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो ।
चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो ।
Q.11 राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निर्वाचक-मंडल के कितने प्रस्तावक और अनुमोदक होते हैं?
►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
►-50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक
Q.12 राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मंडल का सदस्य कौन होता है?
►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
►-राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सभी सदस्य
Q.13 नई व्यवस्था के तहत किन केंद्रशासित राज्यों की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल में शामिल किया गया है?
दिल्ली और पुडुचेरी
दिल्ली और पुडुचेरी
Q.14 कोई व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हो सकता है?
►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
►-जितनी बार निर्वाचित हो सके ।
Q.15 भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किस तरह होता है ?
►-अप्रत्यक्ष रूप से यानी एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली । कहने का मतलब है कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति का चुनाव होता है ।
►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित किया गया है । सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित किया गया है ।
►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल संख्या
►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या
►-अप्रत्यक्ष रूप से यानी एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा समानुपातिक प्रणाली । कहने का मतलब है कि प्रत्येक राज्य के चुने हुए विधायक और लोकसभा एवं राज्यसभा के सांसद की वोटिंग से राष्ट्रपति का चुनाव होता है ।
►-भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य निर्धारित किया गया है । सांसदों का अलग मत मूल्य निर्धारित किया गया है ।
►- विधानसभा के निर्वाचित सदस्य का मत मूल्य =
राज्य की कुल जनसंख्या ÷ 1000/ विधायकों की कुल संख्या
►-सांसदों का मत मूल्य = विधानसभाओं के कुल निर्वाचित सदस्यों के कुल मतों का योग ÷1000/संसद के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या
Q.16 राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने सालों का होता है?
►-पांच वर्ष
►-पांच वर्ष
Q.17 राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
►-दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
►-दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
Q.18 सेवानिवृत्ति के बाद भारत के राष्ट्रपति को कितना सालाना पेंशन मिलता है?
►-नौ लाख रुपए
►-नौ लाख रुपए
Q.19 क्या राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके वेतन और भत्ते घटाए जा सकते हैं?
►-नहीं
►-नहीं
Q.20 राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसे सौंपते हैं?
►-उपराष्ट्रपति
►-उपराष्ट्रपति
Q.21 भारत के राष्ट्रपति के पास कौन-सी विधायी शक्ति होती है?
►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
►-राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बगैर कोई कानून नहीं बन सकता ।
Q.22 लोकसभा को भंग करने का अधिकार किसके पास है?
►-राष्ट्रपति
►-राष्ट्रपति
Q.23 संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
►-राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
►-राष्ट्रपति । वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है । संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है ।
Q.24 किसी राज्य या पूरे देश में आपातकाल लागू करने का अधिकार किसके पास होता है ?
►-राष्ट्रपति
►-राष्ट्रपति
Q.25 संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।
►-अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।
Q.26 संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है?
►-अनुच्छेद 123
►-अनुच्छेद 123
Q.27 मृत्युदंड की सजा को माफ करने की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?
►-अनुच्छेद 72
►-अनुच्छेद 72
Q.28 किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है?►-धन विधेयक
Q.29 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
►-अनुच्छेद 143
►-अनुच्छेद 143
Q.30 भारत के राष्ट्रपति को कितने प्रकार की वीटो (निषेधाधिकार) शक्तियां प्राप्त हैं?
►-राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की वीटो शक्तियां हैं-
►-आत्यंतिक वीटो (Absolute veto)- इसके तहत राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अपनी अनुमति सुरक्षित रख सकता है यानी वो अनुमति नहीं दे सकता है ।
►-राष्ट्रपति के पास तीन प्रकार की वीटो शक्तियां हैं-
►-आत्यंतिक वीटो (Absolute veto)- इसके तहत राष्ट्रपति किसी विधेयक पर अपनी अनुमति सुरक्षित रख सकता है यानी वो अनुमति नहीं दे सकता है ।