महत्वपूर्ण कथन - 2

1. "यह एक ऐसा चेक था जिसका बैंक पहले ही नष्ट होने वाला था ।" किसका कथन है ?
     - महात्मा गांधी (क्रिप्स प्रस्ताव के सम्बन्ध में ) ।
2. "हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी , किन्तु उत्तर में पत्थर मिले ।" किसका कथन है ?
     - महात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व ) ।
3. "भारतीय मैदानों में बुनकरों की हड्डियां बिखरी हुई दिखाई देती थी ।" किसका कथन है ?
     - विलियम बैंटिक ।
4. "जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है ।" किसका कथन है ?
     - स्वामी दयानन्द सरस्वती ।
5. "जिस प्रकार सारी धारायें अपने जल को सागर में ले जाकर मिला देती है , उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म       ईश्वर की ओर ले जाते है ।" किसका कथन है ?
     - स्वामी विवेकानन्द ।
6. हम दया की भीख नहीं मांगते , हम तो केवल न्याय चाहते है , ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते , हम स्वशासन चाहते है ।"                        
     किसका कथन है ?
     - स्वामी विवेकानन्द ।
7. " वह समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिये शर्मनाक हो जाते है ।" किसका कथन है ?
     - दादाभाई नौरोजी ।
8. "उस समय जबकि जनता का उत्साह ऊंचा था ऐसे में पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय संकट से कम नहीं था ।" किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस (असहयोग आंदोलन के स्थगन पर ।
9. " जो काम 50 हजार हथियारबन्द सिपाही नहीं कर सकते थे , उसे महात्मा जी ने कर दिया , उन्होंने शान्ति कायम कर दी ।" किसका कथन है ?
     - लार्ड माउण्टबेटन ।
10. " भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है , न इस्लामी और न ही कुछ अन्य । वह सबका संयोजन है ।" किसका कथन है ?
     - गांधीजी ।
11. "इन्कलाब जिंदाबाद " किसका कथन है ?
     - भगत सिंह ।
12. "दिल्ली चलो " किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस ।
13. सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा " किसका कथन है ?
     - मुहम्मद इकबाल ।
14. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।" किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस
15. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।" किसका कथन है ?
     - राम प्रसाद बिस्मिल ।                      
    

No comments:

Post a Comment