Computer Science - 1

1. आवधिक रूप से फाइल रिकॉर्ड जोड़ना, बदलना या मिटाना कहलाता है .
 - अपडेटिंग
2.  डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर ........सिस्टम प्रयुक्त करते हैं।
- बाइनरी
3.  प्रोसेसिंग के दौरान, डाटा, प्रोग्राम और प्रोसेस्ड, इंफोर्मेशन अस्थायी रूप से…………में रखा जाता है!
- RAM
4.  वर्ड डाक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एक्स्टेन्शन क्या है?
- DOC
5.  कप्यूटर का पार्ट जो उस को सभी फ़ंक्शन्स को ऑडिर्नेट करता है उसे उसका ----कहते है !
- कंट्रोलयूनिट
6.  CPU क्या है ?
- इन्फोर्मेशन और इंस्ट्रकशन पढ़ना, इंटरप्रिट करना और प्रोसेस करना
7.  चिप ---का निकनेम है!
- इंटेग्रेटेडसर्किट
8.  स्क्रीन पर किसी आइटम को माउस के प्रयोग से मूव करने के वर्णन के लिए प्रयुक्त पद है !
- ड्रैगएण्डड्रॉप
9.सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियाँ ढूँढने की प्रक्रिया होती है!
- डीबंगिंग
10. UPS
- एक सीमित समय के लिए बैटरी बैक प्रोवाइड करता है
11.ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग सिस्टम का उदेदश्य नहीं होता है?
- प्रबन्धन के निर्णय लेने के लिए प्रयुक्त मानक रिपोर्ट प्रोडयूस करना
12.  प्रिंटर किस का डिवाइस है ?
- आउटपुट
13.  वेब पर पोस्ट किए गए पर्सनल लॉग या जर्नल एन्ट्री को ---कहते है !
  - ब्लॉग
14.  सर्वर कम्प्यूटर होते है, जो----से जुड़े हुए दूसरे कम्प्यूटरों को रिसोर्स प्रदान करते है !
    - नेटवर्क
15.  किसी प्रेजेन्टेशन को नए फाइल नेम में कैसे सेव करते है ?
  - फाइल मेन्यू सिलेक्ट कर सेव अस कीजिए
16 कम्प्यूटर प्रोग्राम के बहुत ही जल्दीजल्दी प्रयोग किए जाने वाले इंट्रक्शन को ---से लेने की सम्भावना  होती है !
   - RAM
17.  डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है ?
   - डाटाबेस को क्रिएट, मेन्टेन और अनकन्ट्रोल्ड एक्सेस उपलब्ध कराने के लिए प्रयुक्त होने वाला सॉफ्टवेयर सिस्टम
18.  एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन में परिवतिर्त करता है !
   - कम्प्यूटर
19.  . . . . स्क्रीन पर डिस्प्ले हुए चित्रो {जिन्हें आइकन कहते है }का प्रोयोग कम्प्यूटर सिस्टम कमाण्ड भेजने के लिए करता है !
   - कमाण्ड -बेस्ट यूजर इंटरफेस
20.  URL का पूर्ण रूप क्या है ?
   - uniform resource locator
21.  कम्प्यूटर की मेमोरी में इंटर किये गए डाटा या इंस्ट्रकशन्स----बन जाते है !
    - स्टोरेज
22.  जब डाटा मल्टीपल लिस्ट में चेन्ज हो जाता है और सभी लिस्ट अपडेट नहीं होती हैतो इससे क्या होता है ?
    - डाटा इन्कसिंस्टेन्सी
23.  नॉन न्यूमेरिक डाटा का एक उदाहरण है
   - कर्मचारी का एड्रेस
24.  DSL ब्रॉडबैण्ड कनेक्शन का एक प्रकार है
  - नहीं
25. OSI  मॉडल लेयर कहे जाने वाले को----प्रक्रियाओं में विभाजित किया जाता है !
  - सात
26.  जो व्यक्ति कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखता है औ रटेस्ट करता है उसे ---कहते है !
  - प्रोग्रामर
27.  किसको वायरस का लक्ष्ण होने की ज्यादा सम्भावना नहीं होती है ?
  - CD-ROM
28.  कम्पूयटर से पढ़ें जाने वाले अलग अलग लंबाई चौड़ाई की लाइनों वाले कोड को क्या कहते हैं?
    - बारकोड
29.  उस प्रोग्राम को क्या कहते है जिसका एक ही डेवलपर हो  एक साथ बंडल में बेचा जाता हो और जिसमे बेहतर इंटीग्रेशन हो और विशेषताएँ
टूलबार और मेन्यू कॉमन हो।
     - इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर पैकेज
30.   कम्प्यूटर जब किसी इंस्ट्रक्शन को इण्टरप्रिट और इक्जीक्यूट करता है , तो उस मे होने वाले इवेन्ट्स के सिक्वेन्स को  …… कहते हैं।
      - इंस्ट्रक्शन साइकल
31.  जब आप इसमें सेव करते है तो डाटा कम्प्यूटर बंद करने के बाद भी यथावत रहता है।
      -  सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस
32.  वेबसाइट का मुख्य पेज क्या कहलाता हैं।
       - होमपेज
33.  वेब पर किसी खास कम्प्यूटर और पूरी साइट के मेनपेज कौन सा शब्द पहचानता है  ?
    - डोमेन नाम
34.  सभी मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस हैसिवाय .... के !
    - डिजिटल स्कैनर
35.  लाइनक्स एक .... ऑपरेटिंग सिस्टम है !
    - ओपनसोर्स
36.  नोर्मलजेशन का गोल .…  करना है
    - डेटारिडनडेंसी को न्यूनतम
37.  फील्ड को .... बनाने का अर्थ होता है की उसे खाली नहीं छोड़ा जा सकता है !
     - रिक्वॉर्ड
38.  .... वायरस प्रायः फ्लॉपी डिस्क ड्राइव में रह गई फ्लॉपी डिस्क से आता है !
     - बूट -सेक्टर्स
39.  नेटवर्क के डिजाइन को नेटवर्क .... कहतेहै !
     -आर्किटेक्चर
40.  प्रत्येक कार्ड होल्डर को प्रत्येक शहर के लिए एक …. दी जाती है जहाँ पर नकदी के स्थान पर उस का कार्ड स्वीकार किया जा सकता है !
 -दुकानो व प्रतिष्ठानो की सूची

महत्वपूर्ण कथन - 2

1. "यह एक ऐसा चेक था जिसका बैंक पहले ही नष्ट होने वाला था ।" किसका कथन है ?
     - महात्मा गांधी (क्रिप्स प्रस्ताव के सम्बन्ध में ) ।
2. "हमने घुटने टेक कर रोटी मांगी , किन्तु उत्तर में पत्थर मिले ।" किसका कथन है ?
     - महात्मा गांधी (सविनय अवज्ञा आंदोलन से पूर्व ) ।
3. "भारतीय मैदानों में बुनकरों की हड्डियां बिखरी हुई दिखाई देती थी ।" किसका कथन है ?
     - विलियम बैंटिक ।
4. "जो स्वदेशी राज्य होता है वह सर्वोपरि एवं उत्तम होता है ।" किसका कथन है ?
     - स्वामी दयानन्द सरस्वती ।
5. "जिस प्रकार सारी धारायें अपने जल को सागर में ले जाकर मिला देती है , उसी प्रकार मनुष्य के सारे धर्म       ईश्वर की ओर ले जाते है ।" किसका कथन है ?
     - स्वामी विवेकानन्द ।
6. हम दया की भीख नहीं मांगते , हम तो केवल न्याय चाहते है , ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते , हम स्वशासन चाहते है ।"                        
     किसका कथन है ?
     - स्वामी विवेकानन्द ।
7. " वह समय आ गया है जब हमारे सम्मान के चिन्ह के साथ ही मौजूद अपमान के कारण हमारे लिये शर्मनाक हो जाते है ।" किसका कथन है ?
     - दादाभाई नौरोजी ।
8. "उस समय जबकि जनता का उत्साह ऊंचा था ऐसे में पीछे हटने का आदेश देना राष्ट्रीय संकट से कम नहीं था ।" किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस (असहयोग आंदोलन के स्थगन पर ।
9. " जो काम 50 हजार हथियारबन्द सिपाही नहीं कर सकते थे , उसे महात्मा जी ने कर दिया , उन्होंने शान्ति कायम कर दी ।" किसका कथन है ?
     - लार्ड माउण्टबेटन ।
10. " भारतीय संस्कृति पूरी तरह न हिन्दू है , न इस्लामी और न ही कुछ अन्य । वह सबका संयोजन है ।" किसका कथन है ?
     - गांधीजी ।
11. "इन्कलाब जिंदाबाद " किसका कथन है ?
     - भगत सिंह ।
12. "दिल्ली चलो " किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस ।
13. सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा " किसका कथन है ?
     - मुहम्मद इकबाल ।
14. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ।" किसका कथन है ?
     - सुभाषचन्द्र बोस
15. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।" किसका कथन है ?
     - राम प्रसाद बिस्मिल ।                      
    

Top 10 General knowledge -2

1. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविधालय कहा स्थित है ?
     - मोदीपुरम ( मेरठ)
2. लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका 'कल्याण' कहा से प्रकाशित होती है ?
     - गोरखपुर से
3. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य किससे संबंधित है ?
     - बृजभूमि से
4. पेरियार सेंक्चुरी किसके लिए प्रसिद्ध है ?
     - बाघों के लिए
5. दिल्ली के किस विश्वविधालय को अल्पसंख्यक संस्थान के रूप में मान्यता प्रदान की गई ?
     - जामियाँ मिलिया इस्लामिया को
6. दशकुमार-चरित्र किसने लिखा है ?
     - दण्डी ने
7. यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाए तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना अवश्य होगा ?
     - प्रथम अनुसूची
8. बहुजन समाज के संस्थापक कौन थे ?
      - वी आर शिन्दे
9. शून्य काल किसका विवेकाधिकार होता है ?
      - स्पीकर का
10. किस देश का संविधान चार बार बनाया गया ?
       - चीन 

महत्वपूर्ण कथन - 1

1. "नेहरू देश भक्त है और जिन्ना राजनीतिज्ञ । "  किसका कथन है ?
    - मौलाना अबुल  कलाम आजाद ।
2. "हमें सिंध को जीतने का का कोई अधिकार नहीं , किन्तु हम ऐसा करेंगे तथा यह एक उपयोगी और लाभदायक धूर्तता होगी । " किसका कथन है ?
    - चार्ल्स  नेपियर ।
3 . "हमारी प्रणाली उस स्पंज की तरह कार्य करती है जो गंगा के किनारे से पानी सोखकर टेम्स के किनारे वर्षा करती है । " किसका कथन है ?
    - जॉन सुलीवॉन ।
4. "जितना हो सके ,उतना हड़प ले ,मीरजाफर को सोने की एक बोरी के रूप में इस्तेमाल करे और जब भी इच्छा हो ,उसमे अपने हाथ डाले । " किसका कथन है ?
    - कर्नल मैलेसन ।
5. "बिखरे हुए स्वायत गांवो के कवच को इस्पात के रेलों से छेद दिया गया ,जिससे उसके जीवन रक्त का हास्त्र हो गया। " किसका कथन है ?
    -विलियम बैटिंग ।
6. "शेर की तरह एक दिन जीना बेहतर है ,लेकिन भेड़ की तरह लम्बी जिन्दगी जीना अच्छा नहीं है।"किसका कथन है?
    - टीपू सुल्तान ।
7. "मैं अंग्रेज को समुद्र तक खदेड़ सकता हुं ,पर समुद्र को तो नहीं सुखा सकता। " किसका कथन है ?
    - सिराजुद्दौला ।
8. "मैं देश के बालू से ही कांग्रेस से भी बड़ा आन्दोलन खड़ा कर दूंगा। " किसका कथन है ?
    - महात्मा गांधी ।
9. "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और मै लेकर रहूॅंगा। " किसका कथन है ?
    - बाल गंगाधर तिलक ।
10. "मेरे शरीर पर पड़ी  एक -एक लाठी ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में कील सिद्ध होगी। " किसका कथन है ?
    - लाला लाजपत राय ।
11. "यदि हम साल मे एक बार मेढक की भांति टर्राते हैं , तो हमें अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिलेगी ।" किसका कथन है ?
     - बाल गंगाधर तिलक ।
12. "क्रांति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से होती है ।" किसका कथन है ?
     - भगत सिंह ।
13. "आराम हराम है ।" किसका कथन है ?
      - पंडित जवाहरलाल नेहरू ।
14. "वन्देमातरम् " किसका कथन है ?
     - बंकिम चन्द्र चटर्जी ।
15. "वेदों की ओर लौटो" किसका कथन है ?
      - स्वामी दयानन्द सरस्वती ।
16. "मैं स्वभाव से ही समाजवादी हूं" किसका कथन है ?
      - जवाहरलाल नेहरू ।
17. "यदि हम पाकिस्तान की मांग स्वीकार नहीं किए , तो देश में अनेक पाकिस्तान बन जायेंगे "किसका कथन है?
      - सरदार वल्ल्भभाई पटेल ।
18. "हिन्दुस्तान तलवार के बल पर ही जीता गया है तथा तलवार के बल पर ही इसकी रक्षा की जाएगी ।" किसका कथन है ?
       - एल्गिन द्वितीय ।
19. " हमने सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए सिर कटवाना बेहतर समझा ।" किसका कथन है ?
       - जवाहरलाल नेहरू ।
20. "भारत का विभाजन मेरी लाश पर होगा , जब तक मैं जीवित रहूंगा , तब तक भारत का विभाजन नहीं होने दूंगा ।" किसका कथन है ?
      -  महात्मा गांधी ।