google adsense personal identification number

google adsense personal identification number

onlyhindigk.blogspot.in

नमस्कार friends आज मैं आपके लिए बहुत ही popular पोस्ट लेकर आया हूँ / जैसा की आप जानते ही होंगे की इंटरनेट पर आज करोड़ों वेबसाइट ,blog,wordpress, बनायीं जाती है / और लोग इन सभी platefarm से बहुत सारा पैसा earn भी कर रहे है / परन्तु जो नए ब्लॉगर है उनको शुरुआत में बहुत सी problem आती हैं.

जैसे ब्लॉग बनाना , पोस्ट लिखना ,search engine, rank karana, keyword,आदि तमाम problem आती है /

what is adsense/admob

google adsense earnings

गूगल adsense दुनिया का सबसे बड़ा advertising service देने वाला platefarm है आज हर कोई इस पर विश्वास भी करता है / admob vs adsense क्योंकि  ये किसी को धोखा नहीं देता है / इसकी policy थोड़ी कठिन है पर विश्वसनीय है  हम लोग अपने blog , wordpress ,youtube , पर adsense/admob के ads/विज्ञापन लगा कर पैसा कमाना चाहते हैं / जब कोई visitor आपके किसे ads पर क्लिक करता है तो आपकी earning होती है /

how can create free website click hare

दोस्तों जो हमारे नए ब्लॉगर उनको बता दूँ की गूगल आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए भारत [india] में adsense का अकाउंट 5-6 महीने में approve करता है और  आपको तब तक अप्रूव नहीं मिलता है जब तक अपनी website या ब्लॉग को रैंक नहीं करा देते और अपनी वेबसाइट पर कम से कम 1000 views होना जरूरी होता है  / इसके बाद आपको एक email आता जब आपका adsense अप्रूव हो जाता है /जिनका अकाउंट अप्रूव  जाता है /फिर उनकी  earning भी start हो जाती है /
अब ज्यादा earning के लिए आपको सभी social media plateform का इस्तेमाल करना चाहिए /
दोस्तों google की adsense में जब आपकी earning 10$ हो जाती है तो adsense  के homepage कि screen पर लाल box मे एक message show होता है - जो इस प्रकार से लिखा होता है - "Your payments are currently on hold you have not verified address" पते[ address ]का जो आपने अकाउंट बनाते समय [time ] डाला था उसका  varification करने के लिए एक पिन आपके पते पर send करता है जो डाक द्वारा आपके पास 5-6 दिन तक पहुँच जाता है / कभी -कभी हमारा पता डाक की पहुँच से दूर होता है तो adsense pin  को पहुँचने में 3-4 सप्ताह [weeks ] भी लग जाते है /
जो picture मे दिखाये गये लिफ़ाफ़े  आपका पिन नंबर आता है /
onlyhindigk.blogspot.in


इस लिफाफे के दूसरी side में आपका adsense में डाला हुआ पता होता होता हो जैसे की नीचे की तस्वीर में दिखाई दे रहा है

onlyhindigk.blogspot.in


चलिए अब आपको लिफाफे के अन्दर क्या होता है वो भी दिखा देता हूँ मैं

onlyhindigk.blogspot.in

how can adsense/admob pin varification?

 दोस्तों google adsense/admob के पिन से address को varify करना बहुत ही आसान है 3-4 स्टेप को follow करना है बस / सबसे पहले आपको अपना adsense account google me search karna hai को open/login करना है और इसके बाद "Your paym ents are currently on hold you have not verified address" का जो message है उसी के right में Action दिखाई देगा आप उस पर click करेंगे या फिर आप setteing में payment वाले आप्शन को क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी   यहाँ से आप अपना address को वेरीफाई कर सकते है
onlyhindigk.blogspot.in

 जैसा आप नीचे picture में देख सकते हैं /


onlyhindigk.blogspot.in



तो आप सीधे address वेरिफिकेशन  form में पहुँच जाओगे और वहाँ अपना पिन डालें और हाँ ये ध्यान रखें तीन बार से ज्यादा पिन को गलत न डाले नहीं account बंद भी हो सकता है /

how can adsense virify without pin


दोस्तों यहाँ एक ध्यान देने वाली बात है अगर आपका पिन कई बार apply करने पर भी नहीं मिला है तो घबराने वाली बात नहीं आप ऊपर की picture में देखेंगे कि पिन के एरिया के नीचे एक message दिखाई देगा वहां पर नीले रंग  this form का option मिलेगा आप न क्लिक करके अपने government द्वारा जारी किसी पहचान पत्र , जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस ,बिजली बिल ,पानी का बिल,बैंक की passbooks या कोई और डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के भी अपना adsense में अपना address वेरीफाई कर सकते है/

how to block spam emails on gmail

stop and remove spam gmail from inbox


onlyhindigk.blogspot.in

how to block spam emails

Ager aap bhi apne Gmail Account mai unwanted emails ko lekar paresan hai to ye Postaap hi ke liye hai. Aaj mai aapko ‘Gmail Account Se Unwanted Emails unsubscribe Kaise kare’ ki complete details dene ja raha hu. Ager aap apni Gmail Id se Unwanted Emails ko Unsubscribe karna chahte hai to


aapko ye post jarur padni chahiye.
Kabhi Kabhi aap kisi Discount coupan, Free Recharge, Ebook,spam and dirty emails Other Offers etc related email subscriptions ko subscribe kar lete hai. Kuch time baad aapke Gmail Account par in sabhi site se Junk Emails send hone lagte hai jo aapko irritate kar sakte hai.
Aap in Junk Emails se picha chudana chahte hai par aapko Unwanted Emails Unsubscribe ki complete details na hone ke karan aap in sabhi emails ko Unsubscribe nahi kar pate.
Ager aap in sabhi Emails ko unsubscribe karna chahte hai to aap Gyanimaster Team ke bataye gaye sabhi step ko follow kare. Ager aapne in sabhi step ko ache se follow kiya to aap aasani se Unwanted Emails Unsubscribe kar sakte hai to bane rahiye hamare sath

Gmail Unwanted Email Unsubscribe Tips

Ager aapki bhi Gmail id mai unwanted email aate hai to aap in tips ko follow kar Unwanted Email ko Unsubscribe kar sakte hai. kayi baar apne deka hoga bahut se unwanted email ko unsubscribe karne ka link diya jata hai. Aap is pic mai dek kar ache se samaj jaye ge.

Par har service mai is type ka link nahi show hota jiska use kar aap easily email unsubscribekar sakte hai. Par aaj mai aapko kuch essi Tips& Tricks batane ja raha hu jinka use kar aap un sabhi unwanted emails ko bhi unsubscribe kar sakte hai jinka unsubscribe link show nahi hota.

Unroll.me : Unwanted Email Newsletters Free Website


 Unroll.me ek Free website hai jiska use kar ham Unwanted aur spam Email ko Unsubscribe kar sakte hai. Unroll.me site aapke Gmail Account ke sath connect ho jati hai or aapke dwara kiye gaye sabhi Subscribe Newsletter ko show karti hai jinke sath aap connect hai or aap easily Unroll.me ka use kar Unwanted Email Newsletter ko Unsubscribe kar sakte ho.


only hindi gk



Unroll.me ka Use kar Unwanted Email Unsubscribe kaise kare

 Unroll.me par jaye or Get Started Now par click kare


ü      Get Started Now par click karne ke baad aap Sign up kare

ü      Sign up karne ke baad aap Unroll.me aapke Gmail Account ko access karne ke liye Authenticate ke liye puchega.

ü      Authenticate par ok karne ke baad aapka Inbox Scan hona suru ho jayega.

ü      Jab Scan complete ho jayegi to aap ‘Continue to Next Step’ par click kare

ü      Ab jo page open hoga usme aapke subscribe kiye gaye sabhi Emails Newsletter ki list show hogi

ü      Aap is list mai diye gaye unsubscribe button ka use kar easily Unwanted Email Unsubscribe kar sakte hai. ya Rollup mai bhi add kar sakte hai.

Aap har ek news letter ko dek kar hi unsubscribe kare kyuki ye jo list show hoti hai isme useful newsletter Jaise paypal,paytm,Linkdin etc ki list bhi hoti hai kahi aapne galti se inme se kisi Email Subscribe ko Unsubscribe kar diya to aapke important email bhi show hona band ho sakte hai.


Yadi apko https://onlyhindigk.blogspot.in  ka ye post acha laga hai to aap Please is post ko jarur share kare or apne Friend ko bhi ‘Gmail Account se Unwanted emails Unsubscribe kaise kare’ ki jankari de or Hamse judne ke liye aap Email Newsletter par subscribe kare. Aap Facebook page, Twitter, Google + se bhi hamse Connect ho sakte hai.

animal farming in hindi


animal farming in hindi

animal farming in hindi


प्रिय किसान भाईयों थनैला रोग दुग्ध व्यवसाय के लिये सबसे बड़ा संकट है। भारतवर्ष में 60 प्रतिशत गाये, भैंसे एवं अन्य पशु इस रोग से पीडि़त है इसके कारण दुग्ध उत्पादकों को कई हजार करोड़ रुपये का नुकसान इस बीमारी के कारण होता है। थनैला रोग कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण के कारण फैलता है।....
थनैला रोग का कारण : इस रोग का प्रमुख कारण जीवाणु है। इन जीवाणुओं को कई ग्रुप में विभाजित किया जा सकता है।
संक्रामक रोगाणु – स्टेप्टोकोकस की जातियां एवं माइकोप्लाजमा की जातियां प्रमुख संक्रामक जीवाणु थनैला रोग के कारण होते हैं। पर्यावरण रोगाणु-स्टेप्टोकोकस डिशप्लैस्टीज, स्टैप्टोकोकस यूबेरिश, कोलीफार्म जीवाणु आदि।
रोग फैलने का कारण : रोग फैलने के प्रमुख कारण साफ सफाई का अच्छी तरह से न होना होता है। रोग का संचरण दूषित त्वचा पर यह जीवाणु धन की नलिका से प्रवेश कर रोग उत्पन्न करते हंै। रोग का संचरण एक पशु से दूसरे पशु मेंं संक्रमित ग्वाले के हाथों के कारण फैलता है। इसलिये सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक पशु का दूध निकालने के बाद हाथों को अच्छी तरह साफ करके दूसरे पशु का दूध निकालना चाहिये। इससे रोग फैलने का प्रतिशत सबसे कम होता है।
रोग के लक्षण : थनेला रोग फैलने के तीन अवस्था प्रमुख होती है, सबसे पहले रोगाणु थन में प्रवेश करते हैं। इसके बाद संक्रमण उत्पन्न करते हैं तथा बाद में सूजन पैदा करते है सबसे पहले जीवाणु बाहरी थन नलिका से अन्दर वाली थन नलिकाओं में प्रवेश करते हैं वहां अपनी संख्या बढ़ाते हैं तथा स्तन ऊतक कोशिकाओं को क्षति पहुंचाते हैं। थन ग्रंथियों में सूजन आ जाती है।
थन की प्राकृतिक सुरक्षात्मक प्रक्रिया
वैसे तो प्रकृति ने पशु को थन ऊतकों को सुरक्षात्मक प्रक्रिया दी है जो सामान्य स्थिति में रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर देती है। प्रकृति में प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक सुरक्षात्मक प्रक्रिया दी है। प्राथमिक सुरक्षात्मक प्रक्रिया थन नलिकाओं द्वारा दी जाती है। थन नलिका प्राकृतिक सुरक्षात्मक प्रक्रिया के तहत हानिकारक जीवाणुओं को प्रवेश नहीं करने देती है। द्वितीयक सुरक्षात्मक प्रक्रिया बी-लिम्फोसाइट एवं टी-लिम्फोसाइट के द्वारा दी जाती है। तृतीयक सुरक्षातमक प्रक्रिया सभी भक्षी कोशिकाओं एवं न्यूट्रोफिल के द्वारा दी जाती है।

संभवित कारक
कई ऐसे कारक हैं, जिनके कारण थनैला रोग फैलता है।
1 थन की स्थिति जो कि क्षति एवं ट्रामा से उत्पन्न कारण
2 थन पर गोबर एवं यूरिन कीचड़ का संक्रमण होने पर।
3 दूध दोहने के समय अच्छी तरह सफाई का न होना।
4 फर्श की अच्छी तरह साफ सफाई का न होना।
5 पूरी तरह थन ग्रंथियों से दूध का न निकलना।
6 गाय की उम्र। द्य आनुवांशिक कारक।
7 थन नलिका में असमान्यताएं।
थनैला रोग के कारण आर्थिक हानियां
8 कमजोर दूध का स्तर : थनैला से ग्रसित पशु के दूध में दैहिक सेल की संख्या बढ़ जाती है, नमक बढ़ जाता है। यह दूध मानव उपयोग के लिये अनुपयुक्त होता है।
9 दूध उत्पादन में गिरावट
थनैला रोग होने के कारण पशु का दूध उत्पादन कम हो जाता है। ऐसा देखा गया हे कि थनैला से पीडि़त पशु का दूध उत्पादन 5 से 25 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
10 थनैला रोग से पीडि़त पशु के दूध का उपयोग नहीं करना चाहिये क्योंकि इसमें स्वतंत्र एन्टीबॉयोटिक एवं जीवाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है।
11 उत्पादन जीवनकाल कम होना एवं प्रारंभिक कलिंग के कारण धन की हानि होती है। थनैला के कारण कई बार पशु के थन नलिका हमेशा के लिये पूर्ण रूप से बंद हो जाते हंै।
12 इलाज की लागत बढऩा : थनैला रोग के कारण पशु के इलाज की लागत बढ़ती है जिसके कारण व्यवसायिक हानि होती है।
निदान : वैसे तो थनैला रोग का निदान करना मुश्किल होता है। यदि सावधानी पूर्वक क्लीनकल परीक्षण थन एवं दूध का किया जाये तो थनैला रोग की संभावित पहचान की जा सकती है।
थनैला रोग की रोकथाम : 
1. थनैला रोग की रोकथाम जरूरी है क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है तथा एक पशु से दूसरे पशु में संचारित होता है।
2. आसपास के वातावरण की साफ-सफाई जरूरी है तथा जानवरों का आवास हवादार होना चाहिये।
3. फर्श सूखा एवं साफ होना चाहिये।
4. थनों की सफाई नियमित रूप से करना चाहिये।
एक पशु का दूध निकालने के बाद ग्वाले को अपने हाथ अच्छी तरह से धोना चाहिये।

6. थनों का समय-समय पर परीक्षण करते रहना चाहिये। उनमें कोई गठान एवं दूध में थक्के हो तो थनैला रोग के लक्षण होते हंै तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लेना चाहिये।
7. दूध का परीक्षण करवाएं यदि उसमें थक्के जैसे तथा जैल जैसी संरचना दिखाई दे तो इसका परीक्षण मध्यप्रदेश शासन स्थित पशु प्रयोगशालाओं एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय में किया जाता है।

create a free blogger

create a free blogger

create a free blogger

create a free blogger
Namaskar friends aaj me aapke liye bahut hi popular post likh raha hu,how to start a blog for free and make money. me kai dino se youtube par bahut se videos dekhe jisme bataya jata hai ki kaise free me website banate hai aur usse money earn karte hai, dosto ye baat bilkul 100% sahi hai, but sawal ye aata ki website ko free me kaise banate hai. me baat kar raha hu blogger ki jo google ki free service hai. jab aap blogging aap blogging me success ho jate ho to baad me aap  professional website bana sakte ho. baise blogger ke alawa wordpress se bhi free website bana sakte ho lakin pahale aap shikhana he to blogger ki salah dunga kyoki ye duniya ka sabse bada platform he jaha lakho website banayi jati hai. aur blogger ko chalane me bhi aasani hoti hai.
jayada time ko na lete huye seekhte he free website ko banana

How can create a free website

dosto sabse pahale apko ek email id ki jaroorat padegi jo aap neech link par click karke bana sakte ho

email id banane ke liye yaha click kare

ab dosto aap blogger ki official website par click karenge to aapke samne aise screen open hogi

blogger.com

waha par
aap create your blog par click karenge email id fill karke aap age ki screen par aa jaoge. jo apko aisi dikhayi degi

how to create a website for free

 yaha par aap apni blog/ website ka tital dale jo bhi apko pasand ho iske baad aap apne blog ka url dale jo uniqe ho jise reader jaldi se yaad rakh sake. itna karne ke baad create blog par click kar de.
friends ab aap bilkul apni post/blog likhne ke liye taiyaar he. sabse pahale aap apni post ka tital dale jo hindi font me nahi hona chahiye kyoki ye apko post ka url bhi hota . jise log google me search karenge.google hindi keywords nahi leta hai.
ye kam karne ke baad apni post ka discription dale
aur ha aap left side me aap setting jakar

how do bloggers make money from blogging


apne blog/website ka bh discription dale jisse google ko pata chale ki apki website ki kon kon se topic par post deti hai jisse google search result me dikhane me suvidha hito hai.
ab baat aati hai earning ki to iske liye aapke blog par jyada sejyada trafic honi chahiye .kam se kam 1000 page views to aap google me adsense ke liye apply kar sakte ho jo apko ads provide karti hai aur unn ads ko dekhne ke paise apko milte hai. agar koi kisi ads par click karta hai to uske bhi apko paise milte hai.
aisa bhi nahi hai ki 1 ya 2 post likh dene se hi apki earning start ho jayegi iske liye apko kam se kam 20 post likhani hogi jisse jyada se jyada log apke blog par aaye.
agar apko koi aur post chahiye to aap hame comment kar sakte ho me us par post likh dungajaise adsense.,admobe, youtube channal. ke bare me.
dosto agar apko meri post achchhi lagi ho to please ise share karna na bhoole.

free download software pc

                         All in one pc Software

Good evening my dear friends . I very glad information that you have download any software for your pc/ laptop or any oprating system's software so please read my post carefully.
1st this website is a persian language surported so please open this website in your pc/laptop/android or tablate chrome browser because this browser
translation any language so please use only google chrome browser and translation this webpage  in your language.





website name is soft98.ir -
You are click blow blue color link and open direct this website

Download all software - Click this link

friends first you are select your language in chrome browser's right corner
see this screen shot



friends you are read -https://onlyhindigk.blogspot.in
please support me.
and you are see this website's home page in your language and read all informations in your language

you look home page left side corner searchbar on this search option and type software name or software virson 4-5 seconds software open on your pc screen. when you are scroll down adn select your favourite software and it's virson.shee this screen shot


this screen shot i was search photoshp only and you can see next screen result my pc screen


you are read my website www.samsyakasamadhan.blogspot.in

download free software blow blue color link

download any pc software and drivers

when your windows open then you can click on green color button read about your search software
next screen is here




friends hare you are choose your software virson and software size and other information
friend hare know most tips this website's software avilable in ZIP file and this ZIP file password
is website's name or ZIP file password is hare   soft98.ir  please use this password and install your software.


so my dear sweet and best friends . you are know this website provide patch and legal  and key .
enjoy this website and save your money.


i download photoshop's full virson with key and patch file

thanks for read my post i welcome to you . Our next topic and post
are you like my website https://onlyhindigk.blogspot.in so please suscribe and share your friens circle
thank you.

android app maker cash app


                           खुद का एप्लिकेशन कैसे बनाए

दोस्तो आज की पोस्ट मे आप सबका एक बार फिर से बहुत बहुत स्वागत है / बैसे तो आपको पता चल ही गया होगा की आज हम की प्रकरण पर बात करने वाले है/ एक बात और मैं आपसे कहना चाहता हूँ की अगर आप असीमित पैसा कमाना चाहते है तो कृपया इस पोस्ट को पूरा पढ़ें / और अपना कीमती सुझाव भी मुझे कमेंट के माध्यम दे सकते है / दोस्तो यहा मे आपको बिना  कोडिंग के android  app create करना सिखाऊँगा /
आप पढ़ रहे है -onlyhindigk.blogspot.in पढ़ रहे हैं /
तो चलिये बढ़ते अपने टॉपिक की तरफ ---

एप्लिकेशन से पैसा कमाने के लिए किन - किन चीजों की जरूरत होगी


android app maker cash app
दोस्तो सबसे पहले आपके पास एक adsense account होना चाहिए / इसके साथ ही आपके पास admob account भी होना चाहिए / फिर आपके पास एक ईमेल आईडी जरूरी होगी /
अब हम अपने अगले स्टेप की तरफ बढ़ते है /

स्टेप-1

सबसे पहले पहले आप ब्राउज़र को खोलें और सर्च बार मे टाइप करे  -  www.appsgeyser.com या फिर नीचे की लिंक पर क्लिक करे भी इस वैबसाइट पर जा सकते हैं / appsgeyser


                                                  यहाँ क्लिक करें



 और अधिक जानकारी के लिए मेरे भाई के youtube channal पर वीडियो देख सकते हो  जिसका लिंक नीचे है /
कृपया दोस्तो इस channal को subscribe करना ना भूलें

                    app create video link please click hare

इसके बाद आपके सामने ऐसा वेब पेज खुल जाएगा जैसा की आप नीच इमेज मे देख सकते हो !


स्टेप-2

यहाँ आप अपनी ईमेल आईडी से साइन अप हो जाएंगे इसके बाद आपके सामने एक और नई विंडो खुल जाएगी 
जो कुछ इस प्रकार से दिखेगी देखे इमेज 2 को 

स्टेप-3

इसमे आपके सामने विंडो के सीधे ऊपर के कोने मे create app का ऑप्शन मिलेगा बिलकुल लॉगिन/के पास में इस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नई विंडो खुलेगी / जहा से आप अपनी मनपसंद एप्लिकेशन की श्रेणी को सिलैक्ट करेंगे - उदाहरण -- ब्राउज़र,  massenger, वैबसाइट,  म्यूजिक , ब्लॉग  और अन्य कई प्रकार के एप्लिकेशन सिलैक्ट कर सकते हैं /  आप पढ़ रहे हैं - onlyhindigk.blogspot.in
जैसा की आप इस इमेज -3 मे देख सकते हैं /




अब आपको उसी श्रेणी [ categary ]  पर क्लिक करना है / आपके सामने कुछ इस प्रकार की नई विंडो खुल जाएगी / 
नोट- एप्लिकेशन की अलग-अलग श्रेणी के अनुसार विंडो खुच अलग दिखाई दे सकती है इसलिए घबराएँ नहीं जो नियम बताए हों उनको पालन करते हुये अपना काम करें !

स्टेप-4


जैसा की आप इस इमेज -4 मे देख रहे हो की इसमें कुछ निर्देश हैं / उसके बाद अगला { NEXT } पर क्लिक कर दें /  आप पढ़ रहे है    onlyhindigk.blogspot.in  आपके next पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से नई विंडो खुलेगी जो खुछ ऐसी देखेगी - इमेज - 5



दोस्तो जैसा की मीने आपको ऊपर बताया था ही अलग -अलग एप्लिकेशन के लिए विंडो अलग - अलग होगी तो मैंने जो जो श्रेणी सिलैक्ट की है वो ये है यहा आप अपने एप्लिकेशन नाम , और भी बहुत कुछ अपने हिसाब से भर दें और एप्लिकेशन का रंग , थीम , आदि /
फिर एप्लिकेशन का नाम भर दें / और सेव पर क्लिक कटे ही आपका एप्लिकेशन बन कर तैयार होजता है और आपके सामने खुच ऐसा दिखाई देता है रेखांकित स्थान मे देखें 
 देखे इमेज - 6



स्टेप-5

           यहाँ आपको को अपना एप्लिकेशन पब्लिश करने से पहले उसे monitize कर ले अर्थात उसमें अपने admob के ads डाले उन ads से ही आपकी लाखों की कमाई होनी है / इसके लिए आपको सबसे पहले अपने admob account मे लॉगिन होना हे और वह पर आपको ad unit बनानी है और आपको वहाँ से आपको एक कोड मिलेगा उसे आप कॉपी कर ले और अपने app वाली विंडो जाके कोड को paste कर देना है और सेव कर देना हैं /
देखें इमेज - 7



एप्लिकेशन में ads को सेव करने के बाद आपको अंत मे पब्लिश पर क्लिक करना है जिसे आप चाहे तो प्ले स्टोर , या कहीं  भी पब्लिश कर सकते  हैं/ या आप खुद लिंक को सीधा लोगो को share कर सकते है /


अब आपका  एप्लिकेशन पैसा कमाने के लिए पूरी तरह से तैयार है/ हमारी वैबसाइट को पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद /

अगली पोस्ट मे आपसे फिर मिलेंगे नयी पोस्ट के साथ --  please  share and  subscribe  


onlyhindigk.blogspot.in

singular and plural nouns in hindi

शब्द के जिस रूप से एक या एक से अधिक का बोध होता है, उसे हिन्दी व्याकरण में 'वचन' कहते है।

दूसरे शब्दों में- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।


जैसे-
माली पौधे सींच रहा है।
कछुआ खरगोश के पीछे है।

उपर्युक्त वाक्यों में फ्रिज, तालाब, बच्चे, माली, कछुआ शब्द उनके एक होने का तथा सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे, खरगोश शब्द उनके एक से अधिक होने का ज्ञान करा रहे हैं। अतः यहाँ फ्रिज, तालाब, माली, कछुआ एकवचन के शब्द हैं तथा सब्जियाँ, मछलियाँ, पौधे, खरगोश बहुवचन के शब्द।
वचन का शाब्दिक अर्थ है- 'संख्यावचन'। 'संख्यावचन' को ही संक्षेप में 'वचन' कहते है। वचन का अर्थ कहना भी है।

वचन के प्रकार-

वचन के दो भेद होते हैै-
(1) एकवचन {singular plural}
(2) बहुवचन {plural nouns}

(1)singular plural-{एकवचन }:- संज्ञा के जिस रूप से एक व्यक्ति या एक वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे एकवचन कहते है।
जैसे- स्त्री, घोड़ा, नदी, रुपया, लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, टोपी, बंदर, मोर आदि।
(2)plural nouns {बहुवचन }:-शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है।
जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये, लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, लताएँ, बेटे आदि।
विशेष-(i) आदरणीय व्यक्तियों के लिए सदैव बहुवचन का प्रयोग किया जाता है। जैसे- पापाजी कल मुंबई जायेंगे।
(ii)संबद्ध दर्शाने वाली कुछ संज्ञायें एकवचन और बहुवचन में एक समान रहती है। जैसे- ताई, मामा, दादा, नाना, चाचा आदि।
(iii)द्रव्यसूचक संज्ञायें एकवचन में प्रयोग होती है। जैसे- पानी, तेल, घी, दूध आदि।
(iv)कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग किये जाते है जैसे- दाम, दर्शन, प्राण, आँसू आदि।
(v)पुल्लिंग ईकारान्त, उकारान्त और ऊकारान्त शब्द दोनों वचनों में समान रहते है।
जैसे- एक मुनि -दस मुनि, एक डाकू -दस डाकू, एक आदमी -दस आदमी आदि।
(vi)बड़प्पन दिखाने के लिए कभी -कभी वक्ता अपने लिए 'मैं' के स्थान पर 'हम' का प्रयोग करता है
जैसे- 'हमें' याद नहीं कि हमने कभी 'आपसे' ऐसा कहा हो।
(vii)व्यवहार में 'तुम' के स्थान पर 'आप' का प्रयोग करते हैं। जैसे-'आप' कल कहाँ गये थे ?
(vii)जातिवाचक संज्ञायें दोनों ही वचनों में प्रयुक्त होती है।
जैसे- (i)'कुत्ता' भौंक रहा है। (ii) 'कुत्ते' भौंक रहे है।
परन्तु धातुओं का बोध कराने वाली जातिवाचक संज्ञायें एकवचन में ही प्रयुक्त होती है। जैसे- 'सोना' महँगा है, 'चाँदी' सस्ती है।
आप पढ़ रहे है - https://onlyhindigk.blogspot.in

एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम-

विभिक्ति रहित संज्ञाओं के बहुवचन बनाने के नियम-

(1)आकारान्त पुल्लिंग शब्दों में 'आ' के स्थान पर 'ए' लगाने से-
एकवचन...............बहुवचन
जूता................. जूते
तारा................. तारे
लड़का............... लड़के
घोड़ा............... घोडे 
(2)अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में 'अ' के स्थान पर 'एें' लगाने से-
एकवचन..............बहुवचन
कलम .............. कलमें
बात ............... बातें
रात ................रातें
आँख ...............आखें
पुस्तक ..............पुस्तकें
(3)जिन स्त्रीलिंग संज्ञाओं के अन्त में 'या' आता है, उनमें 'या' के ऊपर चन्द्रबिन्दु लगाने से बहुवचन बनता है। जैसे-
एकवचन..............बहुवचन
बिंदिया .............. बिंदियाँ
चिडिया .............. चिडियाँ
डिबिया ...............डिबियाँ
(4)ईकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के 'इ' या 'ई' के स्थान पर 'इयाँ' लगाने से-
एकवचन..............बहुवचन
तिथि ............... तिथियाँ
नारी ............... नारियाँ
गति .................गतियाँ
थाली ............... थालियाँ 
(5)आकारांत स्त्रीलिंग एकवचन संज्ञा-शब्दों के अन्त में 'एँ' लगाने से बहुवचन बनता है। जैसे-
एकवचन....................बहुवचन
लता ....................लताएँ
अध्यापिका ...............अध्यापिकाएँ
कन्या ..................कन्याएँ
माता ...................माताएँ
भुजा ..................भुजाएँ
(6)इकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में 'याँ' लगाने से-
एकवचन..............बहुवचन
जाति.................जातियाँ
रीति .................रीतियाँ
नदी .................नदियाँ
लड़की................लड़कियाँ
(7)उकारान्त व ऊकारान्त स्त्रीलिंग शब्दों के अन्त में 'एँ' लगाते है। 'ऊ' को 'उ' में बदल देते है-
एकवचन...............बहुवचन
वस्तु .................वस्तुएँ
गौ ..................गौएँ
बहु ..................बहुएँ
वधू .............. .वधुएँ
गऊ ................. गउएँ 
(8) संज्ञा के पुंलिंग अथवा स्त्रीलिंग रूपों में 'गण' 'वर्ग' 'जन' 'लोग' 'वृन्द' 'दल' आदि शब्द जोड़कर भी शब्दों का बहुवचन बना देते हैं। जैसे-
एकवचन...................बहुवचन
पाठक................. पाठकगण 
अध्यापक.............. अध्यापकवृंद 
विद्यार्थी............... विद्यार्थीगण 
आप.................. आपलोग
श्रोता .................श्रोताजन 
मित्र.................. मित्रवर्ग
सेना.................. सेनादल
गुरु ..................गुरुजन
गरीब.................गरीब लोग
(9)कुछ शब्दों में गुण, वर्ण, भाव आदि शब्द लगाकर बहुवचन बनाया जाता है। जैसे-
एकवचन..............बहुवचन
व्यापारी ..............व्यापारीगण
मित्र ................मित्रवर्ग
सुधी ............... सुधिजन
नोट- कुछ शब्द दोनों वचनों में एक जैसे रहते है। जैसे- पिता, योद्धा, चाचा, मित्र, फल, बाज़ार, अध्यापक, फूल, छात्र, दादा, राजा, विद्यार्थी आदि।
आप पढ़ रहे है - https://onlyhindigk.blogspot.in
विभक्ति सहित संज्ञाओं के बहुवचन बनाने के नियम-
विभक्तियों से युक्त होने पर शब्दों के बहुवचन का रूप बनाने में लिंग के कारण कोई परिवर्तन नहीं होता।
इसके कुछ सामान्य नियम निम्नलिखित है-


COPY CODE SNIPPET (1) अकारान्त, आकारान्त (संस्कृत-शब्दों को छोड़कर) तथा एकारान्त संज्ञाओं में अन्तिम 'अ', 'आ' या 'ए' के स्थान पर बहुवचन बनाने में 'अों' कर दिया जाता है। जैसे-
एकवचन.............. बहुवचन
लडका.............. लडकों
घर................ घरों
गधा................ गधों
घोड़ा............... घोड़ों
चोर............... . चोरों 
(2) संस्कृत की आकारान्त तथा संस्कृत-हिन्दी की सभी उकारान्त, ऊकारान्त, अकारान्त, औकारान्त संज्ञाओं को बहुवचन का रूप देने के लिए अन्त में 'अों' जोड़ना पड़ता है। उकारान्त शब्दों में 'अों' जोड़ने के पूर्व 'ऊ' को 'उ' कर दिया जाता है।
एकवचन............. बहुवचन
लता.............. लताओं
साधु.............. साधुओं
वधू............... वधुओं
घर............... घरों
जौ............... जौअों 
आप रस यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है - क्लिक करे
(3) सभी इकारान्त और ईकारान्त संज्ञाओं का बहुवचन बनाने के लिए अन्त में 'यों' जोड़ा जाता है। 'इकारान्त' शब्दों में 'यों' जोड़ने के पहले 'ई' का इ' कर दिया जाता है। जैसे-
एकवचन............. बहुवचन
मुनि............... मुनियों
गली .............. गलियों
नदी............... नदियों
साड़ी.............. साड़ियों
श्रीमती............ श्रीमतियों 

वचन की पहचान - 

वचन की पहचान संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण अथवा क्रिया के द्वारा होती है- यह स्पष्ट है।
(1) हिंदी भाषा में आदर प्रकट करने के लिए एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है।
जैसे-
गाँधी जी हमारे राष्ट्रपिता हैं। पिता जी, आप कब आए ? मेरी माता जी मुंबई गई हैं।
शिक्षक पढ़ा रहे हैं। डॉ० मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री हैं।
(2) कुछ शब्द सदैव एकवचन में रहते है।
जैसे-
आकाश में बादल छाए हैं।
निर्दलीय नेता का चयन जनता द्वारा किया गया।
नल खुला मत छोड़ो, वरना सारा पानी खत्म हो जाएगा।
मुझे बहुत क्रोध आ रहा है।
आप संधि यहाँ से पढ़ सकते हैं  - sandhi yaha par click karke padhe
(3) द्रव्यवाचक, भाववाचक तथा व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ सदैव एकवचन में प्रयुक्त होती है।
जैसे-
चीनी बहुत महँगी हो गई है।
पाप से घृणा करो, पापी से नहीं।
बुराई की सदैव पराजय होती है।
(4) कुछ शब्द सदैव बहुवचन में रहते है।

जैसे-
दर्दनाक दृश्य देखकर मेरे तो प्राण ही निकल गए।
आजकल मेरे बाल बहुत टूट रहे हैं।
रवि जब से अफसर बना है, तब से तो उसके दर्शन ही दुर्लभ हो गए हैं।

वचन सम्बन्धी विशेष निर्देश -

(1) 'प्रत्येक' तथा 'हरएक' का प्रयोग सदा एकवचन में होता है। जैसे-
प्रत्येक व्यक्ति यही कहेगा;
हरएक कुआँ मीठे जल का नहीं होता।
(2) दूसरी भाषाओँ के तत्सम या तदभव शब्दों का प्रयोग हिन्दी व्याकरण के अनुसार होना चाहिए।
उदाहरणार्थ, अँगरेजी के 'फुट'(foot) का बहुवचन 'फीट' (feet) होता है किन्तु हिन्दी में इसका प्रयोग इस प्रकार होगा- दो फुट लम्बी दीवार है; न कि 'दो फीट लम्बी दीवार है'।
(3) प्राण, लोग, दर्शन, आँसू, ओठ, दाम, अक्षत इत्यादि शब्दों का प्रयोग हिन्दी में बहुवचन में होता है।
जैसे- आपके ओठ खुले कि प्राण तृप्त हुए।
आपलोग आये, आर्शीवाद के अक्षत बरसे, दर्शन हुए।
आप पढ़ रहे है -onlyhindigk.blogspot.in
(4) द्रव्यवाचक संज्ञाओं का प्रयोग एकवचन में होता है।
जैसे- उनके पास बहुत सोना है;
उनका बहुत-सा धन बरबाद हुआ;
न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी।

किन्तु, यदि द्रव्य के भित्र-भित्र प्रकारों का बोध हों, तो द्रव्यवाचक संज्ञा बहुवचन में प्रयुक्त होगी।
जैसे- यहाँ बहुत तरह के लोहे मिलते है। चमेली, गुलाब, तिल इत्यादि के तेल अच्छे होते है।

दोस्तो अगर आपको आज की पोस्ट अच्छी लगी तो अपने मित्रों के समूह मे Hindi grammar
के बारे मे जरूर बताएं