उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग: लोअर सबऑर्डिनेट 2015 के इंटरव्यू शुरू


लोक सेवा आयोग में गुरुवार से सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य एवं विशेष चयन) परीक्षा 2015 की मुख्य परीक्षा (लोअर मेन्स) में सफल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू शुरू हो गये हैं।
  • इसके लिए तीन बोर्ड गठित किए गए हैं। इंटरव्यू 23 फरवरी तक चलेगा। फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में इस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।


डेढ़ साल के इंतजार के बाद आयोग ने लोअर मेन्स 2015 का परिणाम 19 दिसम्बर 2017 को जारी किया था। सामान्य और विशेष चयन को मिलाकर 11 प्रकार के 635 पदों के लिए 2113 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल सफल किया गया है। लोअर मेन्स 2015 परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को इलाहाबाद और लखनऊ में हुई थी।
  • प्रारंभिक परीक्षा में सफल 10610 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे।


  • इस भर्ती में सामान्य चयन के तहत 616 और विशेष चयन के तहत 19 पद भरे जाने हैं। सामान्य चयन के तहत जो 616 पद भरे जाने हैं उनमें सर्वाधिक 196 पद सहकारी निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी सहकारी समितियां का हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के 137, उप कारापाल के 42, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 59, कर अधिकारी पंचायती राज विभाग के 21, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग में विपणन निरीक्षक के 103, पूर्ति निरीक्षक और उद्यान निरीक्षक का एक-एक पद शामिल है। 


  • इसके अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी के नौ और आमोद एवं पणकर निरीक्षक के 45 पद भी लोअर 2015 में शामिल हैं। विशेष चयन के सभी 19 पद आबकारी निरीक्षक के हैं।


  • राजकीय इंटर कॉलेजों में 19 विषयों के प्रवक्ता के 334 पदों को भरने के लिए 2015 में हुई स्क्रीनिंग परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही जारी हो सकता है। शुक्रवार को आयोग की बैठक होनी है। इसके बाद परिणाम जारी होने की संभावना है।
  • यह परिणाम पिछले तीन वर्ष से लंबित है।

No comments:

Post a Comment