मध्यकालीन भारत : भारत और तुर्क साम्राज्य की स्थापना (भाग-4) Medieval India: Establishment of India and the Ottoman Empire


                      
Raziya Sultan
रजिया सुल्तान
1.रजिया को सुल्तान के पद पर किसने बिठाया ?
 - तुर्की अमीरों ने
2. रजिया ‘सुल्तान’ के पद पर कब बैठी ?
 - 1236 ई.
3. रजिया किस प्रथा को त्याग कर पुरुषो की तरह चोगा (काबा) और टोपी पहनकर
   राजदरबार जाना शुरू किया ?
-    पर्दा प्रथा
4. प्रथम महिला तुर्क शासिका कौन थी ?
 - रजिया सुल्तान
5. रजिया ने किसे ‘अमीरे हाजिब’ बनाया ?
 - इख्तियारुद्दीन ऐतगीन
6. रजिया ने किसे ‘अमीर-ए-आखुर’ (घोड़े का सरदार) नियुक्त किया ?
 - जमालुद्दीन याकूत

7. रजिया ने ‘नायब-ए-ममलिकत’ किसे बनाया ?
 - जमालुद्दीन याकूत
8. रजिया को दिल्ली की गद्दी से किसने हटाया ?
 - तुर्क अमीरों ने
9. रजिया को दिल्ली की गद्दी से तुर्क अमीरों ने क्यों हटाया ?
 - किसी गैर तुर्क को सामंत बनाने के कारण
10. रजिया को गद्दी से हटाने के बाद दिल्ली की गद्दी पर किसे बिठाया गया ?
 - मुईजुद्दीन बहरामशाह को
11. गद्दी से हटाये जाने के बाद रजिया ने किससे निकाह किया ?
 - अल्तुनिया से
12. रजिया की हत्या कहाँ और किसने किया ?
 - कैथल के पास, हिन्दू डाकुओं ने
13. रजिया की हत्या कब हुई ?
 - 13 अक्तूबर, 1240 ई.
मुईजुद्दीन बहरामशाह
14. बहरामशाह ने सुल्तान के अधिकार को कम करने के लिए किस पद को बनाया ?
 - नाइब
15. बहरामशाह ने नाइब के पद पर सर्वप्रथम किसे बैठाया ?
 - मलिक इख्तियारुद्दीन
16. बहराम शाह की हत्या कब और किसने की ?
 - तुर्क सरदारों ने, मई, 1242 ई.
17. 1242 में तुर्क सरदारों ने किसे दिल्ली का सुल्तान बनाया ?
 - बहरामशाह के पौत्र (पोते) अलाउद्दीन मसूदशाह
18. किसने षड्यंत्र रचकर 1246 ई. में अलाउद्दीन को सुल्तान पद हटा दिया ?
 - बलबन ने
नासिरुद्दीन महमूद
19. बलबन ने अलाउद्दीन को हटाने के बाद दिल्ली का सुल्तान किसे बनाया ?
 - नासिरुद्दीन महमूद
20. कौन ऐसा अकेला सुल्तान था जो टोपियाँ सीकर अपना जीवन-निर्वाह करता था ?
 - नासिरुद्दीन महमूद
21. नासिरुद्दीन का विवाह कब हुआ ?
 - 1249 ई.
22. नासिरुद्दीन का विवाह किसके साथ हुआ था ?
 - बलबन के पुत्री के साथ
23. बलबन का वास्तविक नाम क्या था ?
 - बहाउद्दीन
24. बलबन किसका गुलाम था ?
 - इल्तुतमिश का
25. भारतीय इतिहास में ‘दरवेश राजा’ के नाम से किसे जाना जाता था ?
 - नासिरुद्दीन को
26. ‘उलुग खां’ की उपाधि नासिरुद्दीन ने किसे प्रदान किया ?
 - बलबन को
27. नासिरुद्दीन के शासनकाल में किस मंगोल आक्रमणकारी ने भारत पर आक्रमण किया था ?
 - हलाकू
28. तुर्कान-ए-चिहलगानी’ का विनाश किसने किया था ?
 - बलबन
29. नासिरुद्दीन की अकस्मात् मृत्यु कब हुई ?
 - 1266 ई.
30. नासिरुद्दीन का उत्तराधिकारी कौन बना ?
 - बलबन

No comments:

Post a Comment