1.नीति आयोग किस प्रकार की संस्था हैं ?
Ans. संविधानेत्तर UPPCS 2015
2. आर्थिक नियोजन किस सूचि का विषय हैं ?
Ans. समवर्ती सूचि का BPSC 2005
3. 1944 में गाँधीवादी योजना को किसने प्रतिपादित किया था ?
Ans. श्रीमन नारायण अग्रवाल ने UPPCS, 2015
4. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या हैं ?
Ans. 01-04-2007 से 31-03-2012 SSC, 2011
5. भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही ?
Ans.
ग्यारहवीं योजना में RAS/RTS 20136. किस पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता मुद्रास्फीति को नियंत्रण करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने के लिए थी ?
Ans. चौथी योजना CDS 2016
7. आठवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब-से-कब तक थी ?
Ans. 1992 – 97 UPPCS 1998
8. ‘गरीबी हटाओ’ का नारा कौन-सी योजना में शामिल किया गया था ?
Ans. पांचवीं योजना SSC, 2015
9. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान सरकार ने वह नीति बनायीं जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
Ans. तृतीय योजना SSC, 2000
10. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
Ans. मार्च 1950 BPSC, 2005
11. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया गया ?
Ans. 1952 SSC, 2013
12. कौन-सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी ?
Ans. पांचवीं SSC, 2014
13. दूसरी योजना की प्राथमिकता क्या थी ?
Ans. भारी उधोग SSC, 2014
14. सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी ?
Ans. 1985 – 90 IAS, 1997
15. उधोगो के विकास तथा औधोगीकरण की रणनीति किस योजना का अंग थी ?
Ans. दूसरी योजना UPPCS 1991
16. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही ?
Ans. चौथी पंचवर्षीय योजना CgPSC 2012
17. खादी एवं ग्रामीण उधोग आयोग की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत की गई थी ?
Ans. दूसरी
18. सातवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप करने का श्रेय किसे जाता हैं ?
Ans. रामकृष्ण हेगड़े
19. आत्मनिर्भरता किस योजना का मुख्य उद्देश्य था ?
Ans. सातवीं SSC, 2013
20. द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. पी० सी० महालनोबिस BPSC 2005
21. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था का नाम क्या हैं ?
Ans. राष्ट्रिय विकास परिषद् IAS 2000, SSC 2007
22. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
Ans. महालनोबिस मॉडल पर UPPCS 2015, MPPSC 2015
23. वित्त आयोग का गठन कितने वर्ष की अवधि के लिए किया जाता हैं ?
Ans. 5 वर्ष UPPCS 2010
24. बारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ?
Ans. तीव्रतर, धारणीय एवं ज्यादा समावेशी विकास UPSC 2014
25. केंद्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेंसी का नाम क्या हैं ?
Ans. वित्त आयोग UPPCS 1995
26. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या हैं ?
Ans. 1-4-2012 से 31-3-2017 SSC 2015
27. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गयी थी ?
Ans. पांचवीं IAS 2009
28. आर्थिक आयोजन किस प्रकार के अर्थव्यवस्था का एक अनिवार्य अभिलक्षण हैं ?
Ans. समाजवादी अर्थव्यवस्था का SSC 2012
29. राष्ट्रिय विकास परिषद् का गठन किस तिथि को हुआ था ?
Ans. 6 अगस्त, 1952 UPPSC 2008
30. किस योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर प्राप्त की गई थी ?
Ans. दसवीं योजना में UPPCS 2009
31. राष्ट्रिय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारण किसके द्वारा लागू की गयी थी ?
Ans. जनता सरकार द्वारा BPSC 2008
32. किस पंचवर्षीय योजना में ‘भारी उधोग’ को प्राथमिकता दी गई थी ?
Ans. दूसरी SSC 2011
33. भारत में योजना अवकाश की अवधि क्या थी ?
Ans. 1966-69 BPSC 2008, 2010
34. 20 सूत्रीय आर्थिक कार्यक्रम प्रथम बार किस वर्ष प्रारंभ किया गया था ?
Ans. 1975 में UPPCS 2009
35. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य क्या था ?
Ans. समाविष्ट आर्थिक वृद्धि BPSC 2008
36. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था ?
Ans. द्वितीय पंचवर्षीय योजना MPPSC 2014
37. कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई ?
Ans. तीसरी पंचवर्षीय योजना SSC 2015
38. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
Ans. के० सी० नियोगी
39. तृतीय पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
Ans. आत्म पोषित विकास
40. चौथी पंचवर्षीय योजना को क्या कहा जाता हैं ?
Ans. गाडगिल योजना
41. अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम कहाँ अपनाया गया था ?
Ans. पूर्व सोवियत संघ
42. भारत में योजनावधि में कितनी बार योजनावकाश आया हैं ?
Ans. 3
43. राष्ट्रिय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता हैं ?
Ans. प्रधानमंत्री
44. नीति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया ?
Ans. 2015
45. नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे बनाया गया ?
Ans. सिन्धु श्री खुल्लर
46. सर्वोदय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. जयप्रकाश नारायण
47. जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
Ans. एम० एन० राय
48. भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
Ans. 1 अप्रैल, 1951
49. भारत में पंचवर्षीय योजना अंतिम रूप में किसके द्वारा अनुमोदित की जाती है ?
Ans. राष्ट्रिय विकास परिषद्
50. राष्ट्रिय योजना समिति की रिपोर्ट कब प्रकाशित हुई ?
Ans. 1949