bina registerd mobile ke aadhar download kare

Download Your Aadhaar Without Register Mobile Number :यदि आपका आधार है और आधार में आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल को आप जरूर पढ़े |इस आर्टिकल में यहाँ हम आपको बिना रजिस्टर मोबाइल
नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी देंगे पर सबसे महत्त्वपूर्ण बात जो आपको बताना चाहेंगे वह यह है की यदि आपने अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक नही कराया है तो आधार सेंटर में जाकर इसे जरूर लिंक कराएं |

सबसे पहले हम आपको बता दें बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने की लिए क्या जरुरी है वह जरुरी चीज है आधार एनरोलमेंट स्लिप, एनरोलमेंट स्लिप जो आपको आधार कार्ड बनवाते समय मिली थी|तो चलिए अब आधार डौन्लोड करने की पूरी प्रोसेस जानते हैं |
STEP 1 : आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा चाहे तो आप इस  लिंक https://uidai.gov.in/beta/ में क्लिक करके UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते हैं |इस प्रकार आपके स्क्रीन में आधार की वेबसाइट ओपन होगी |










STEP 2 : दिए हुए निर्देशानुसार एनरोलमेंट डिटेल भरें 
  1. एनरोलमेंट क्रमांक एवं डेट और टाइम क्रमश: भरें इसके लिए इमेज 2 में क्रमांक 1 एवं 2 देखें |
  2. अंग्रेजी में अपना नाम लिखें जैसा की एनरोलमेंट स्लिप में दिया गया है इमेज 2 में क्रमांक 3 देखें |
  3. अपना एरिया पिन कोड एंटर करें जैसा की एनरोलमेंट स्लिप में क्रमांक 4 देखें |
  4. चौथे बॉक्स में उसी के ऊपर दिए हुए नंबर को लिखें जिसे कैप्चा कोड कहते हैं |
  5. अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें जिसमें आप OTP कोड प्राप्त कर सकें
  6. लास्ट में जब आपको अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है उसे Enter OTP बॉक्स  में लिखें |
  • How To Check Aadhaar & Bank Account Linking Status | कैसे पता करें आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं
सारी  एनरोलमेंट डिटेल भरने के बाद पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |







https://i0.wp.com/www.enterhindi.com/wp-content/uploads/2017/01/adhar-1-upload.png



https://i2.wp.com/www.enterhindi.com/wp-content/uploads/2017/01/jg.png


STEP 3अब डाउनलोड आधार पर क्लिक करें एवं अपना पिन कोड एंटर करें | आपका आधार आपकी स्क्रीन के सामने होगा |फिर भी आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें जरूर लिखें हम आपकी पूरी सहायता करेंगे |

1 comment:

  1. Hello Admin
    https://zplusjob.com provides you all types of Sarkari Results, सरकारी रिजल्ट,Online Forms, Sarkari Naukri, Latest Jobs in all types of Government sectors; also you can check Admit Cards, Answer keys and many more.

    ReplyDelete