UPPSC लोअर सबॉर्डिनेट 2015 के परिणाम को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने किया आयोग का घेराव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की लोअर सबार्डिनेट 2015 परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित नहीं होने से आक्रोशित प्रतियोगिओं ने गुरुवार को आयोग का घेराव किया। 

छात्रों का कहना है कि साक्षात्कार 23 फरवरी को समाप्त हो चुका है लेकिन एक महीने बाद भी परिणाम जारी नहीं हो सका है जबकि परंपरा यह रही है कि साक्षात्कार समाप्त होने के 10 से 15 दिन के अंदर परिणाम जारी कर दिया जाता है। परिणाम जारी नहीं होने से इंटरव्यू में सम्मिलित अभ्यर्थी मनोवैज्ञानिक दबाव से गुजर रहे हैं। 


इससे उनकी भविष्य की परीक्षा तैयारी भी प्रभावित हो रही है। आयोग सीधी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम लगातार जारी किए जा रहा है। ऐसे में क्या कारण है कि लोअर सबार्डिनेट 2015 का अंतिम परिणाम अभी तक जारी नहीं किया जा सका है। 

अभ्यर्थियों ने आयोग के अफसरों को ज्ञापन सौंपते हुए देरी का कारण बताते हुए तत्काल परिणाम जारी करने की मांग की है। लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने कहा कि लोअर सबार्डिनेटी 2015 का परिणाम 15 अप्रैल तक जारी होने की उम्मीद है। सीबीआई जांच के कारण कुछ काम प्रभावित हुआ है।