1. “ जिसे जीना है उसे युद्ध करना होगा “ यह कथन किसका हैं ?
- मुसोलिनी का
2. पीली पेटी , नीली पेटी था हरित पेटी का संबंध किससे हैं ?
- विश्व व्यापार संगठन
3. मृच्छ्कटिकम नाटक ; जो प्राचीन भारत का सर्वश्रेष्ट नाटक माना जाता हैं, के लेखक कौन थे ?
- शुद्रक
4. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के विरोध मे किस भारतीय ने वसराय की कार्यकारिणी परिषद से इस्तीफा दिया था ?
- शंकरण नायर
5. गाँधी जी के आन्दोलनों को राजनीतिक ब्लैकमेल किसने कहा था ?
- लार्ड लिनलिथगो
6. कंचनजंगा राष्ट्रीय उधान किस राज्य में स्थित हैं ?
- सिक्किम
7. दुधवा राष्ट्रीय उधान किस राज्य में स्थित हैं ?
- उत्तरप्रदेश
8. जय लक्ष्मी कप का संबंध किस खेल से हैं ?
- टेबल टेनिस
9. पंचशील समझौता वर्ष 1954 में भारत और किस देश के बीच हुआ था ?
- चीन
10. भारतीय जनसंघ की स्थापना वर्ष 1951 में किसने की थी ?
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी