में आपके सामने रोजाना 20 सवाल रखता हु जिससे आपको Recruitment Exam की तयारी मदद मिल सके। General Knowledge Questions and Answer का Part-2 गुजरात स्टेट की जानकारी के बारे में पोस्ट लिखा है।
General Knowledge in Hindi Part-2
(1) 2018 में प्रजासत्ताक दिन 26 जनवरी को मनाया गया, वो कोनसा प्रजासत्ताक दिन था ?
A. 68
B. 69
C. 70
D. 67
(2) दरबार हॉल म्यूजियम कहा पर है ?
A. राजकोट
B. जूनागढ़
C. अहमदाबाद
D. भावनगर
(3) M. J. लाइब्रेरी कहा पर है ?
A. राजकोट
B. जूनागढ़
C. अहमदाबाद
D. भावनगर
(4 ) इनमे से महागुजरात आंदोलन के नेता कौन है ?
A. इन्दुलाल यज्ञिक
B. उर्मिला भट्ट
C. गुलाबराय मकोड़ी
D. महादेवभाई देसाई
(5) गुजरात की सबसे लम्बी नदी कोनसी है ? GK IN HINDI
A. वेर
B. रूपेण
C. साबरमती
D. भादर
(6) गुजरात की सबसे बड़ी नदी कोनसी है ?
A. साबरमती
B. रूपेण
C. तापी
D. नर्मदा
(7) गुजरात में सबसे पहले विधानसभा की शरुआत कोनसी साल में हुई ?
A. 1960
B. 1962
C. 1959
D. 1958
(8) गुजरात में पहली विधानसभा में कितनी विधानसभा सीट थी ?
A. 141
B. 182
C. 132
D. 155
(9) रिजर्व बैंक के गर्वनर बननेवाले पहले गुजराती का नाम क्या है ?
A. इन्द्रप्रसाद पटेल
B. सरदार पटेल
C. इंदुलाल याज्ञिक
D. मोरारजी देसाई
(10) विजय विलाश पैलेस कहा पर है ?
A. भुज
B. मांडवी
C. गोंडल
D. भावनगर
(11) हड़प्पा संस्कृति के अवशेष कहा से मिले ?
A. रंगपुर
B. कच्छ
C. सुरेंद्रनगर
D. भचाऊ
(12) गुजरात की पांचवी विधानसभा में कुल कितनी विधानसभा सीट थी ?
A. 141
B. 182
C. 132
D. 155
(13) नारायण सरोवर कोनसे जिले में है ?
A. कच्छ
B. राजकोट
C. पोरबंदर
D. सूरत
(14) गुजरात में सबसे ज्यादा विधानसभा सीट कोनसे जिले में है ?
A. कच्छ
B. राजकोट
C. अहमदाबाद
D. सूरत
(15) इनमे से कौन कलागुरु है है ?
A. बबलभाई मेहता
B. रविशंकर प्रसाद
C. रविशंकर रावण
D. बलवंतराय
(16) गुजरात में सबसे कम विधानसभा सीट कोनसे जिले में है ?
A. अमरेली
B. डांग
C. दाहोद
D. महिसागर
(17) गुजरात में 2017 कोनसी विधानसभा का इलेक्शन हुआ ?
A. 12
B. 13
C. 14
D. 16
(18) EVM का फुलफॉर्म क्या है ?
A. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन
B. इलेक्ट्रॉनिक वैल्यू मशीन
C. इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन
D. इलेक्ट्रॉनिक वैल्यू मैंटेन
(19) गुजरात की 14 वी विधानसभा इलेक्शन कुल कितनी सीटों के लिए हुआ ?
A. 141
B. 182
C. 132
D. 155
(20) गुजरात की 14 वी विधानसभा इलेक्शन कुल कितना मतदान हुआ ?
A. 68
B. 68.41
C. 69.12
D. 68.21
ऊपर दिए गए GK IN HINDI सवालो के जवाब निचे है। General Knowledge Questions and Answer पहले आप अपने तरीके से सोचे फिर जवाब देखे।
(1. B) - (2.B) - (3. C) - (4. A) - (5.C) - (6.D) -(7. A ) - (8.C) - (9.A) - (10.B) - (11.A) - (12.B) - (13.A) - (14.C) - (15.C) - (16.B) - (17.C) - (18.A) - (19.B) - (20.B)
No comments:
Post a Comment