करेंट अफेयर्स 7 नवम्बर 2017 हिंदी में Current Affairs-GK 7 November 2017

1. भारत और बंग्लादेश का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
भारत और बांग्लादेश की सेना ने मेघालय के उमरोई में आज से भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास का सातवां वार्षिक सम्मेलन शुरु किया. रेड होर्न्स डिविजन की ओर से इस सैन्य अभ्यास का संचालन किया जा रहा जो छह दिनों तक यानी 11 नवंबर चक चलेगा.

2.  संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकटो की पहुंच बढाने के लिए दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना शुरू की.
ये स्कूली बच्चों के लिए पैन इंडिया छात्रवृत्ति कार्यक्रम है.
स्पर्श[(SPARSH (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby)] योजना के तहत छठी से नौवीं कक्षा तक अच्छे अंकों को प्राप्त करने वाले तथा डाक-टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले बच्चों को सालाना वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है.
छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये की दर से सालाना 6000 रूपये होगी. 

3. टाटा स्टील ने उड़ीसा के जाजपुर जिले के कलिंगनगर औद्योगिक परिसर में अपने अत्याधुनिक स्टील प्लांट में भारत की सबसे बड़ी कोक ड्राई कुएंचिंग (सीडीक्यू) की सुविधा स्थापित की है, जो प्रति घंटे 200 मीट्रिक टन का संचालन करने में सक्षम है.
सीडीक्यू कोक ओवन से गर्म कोक को ठंडा करने के लिए गर्मी कम करने की एक प्रणाली है. यह इस्पात उत्पादन में सबसे अच्छी ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल सुविधा है, जहां करीब 1000 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कोक ओवन से गर्म कोक को निकाल लिया जाता है और निष्क्रिय गैस के साथ शुष्क रखा है.

4. असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल ने दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली के विकास के लिए 24.57 करोड़ रुपये के निवेश की 647 योजनाएं शुरू कीं.
इनमें से, 21.90 करोड़ रुपए की 448 योजनाएं मनरेगा के अंतर्गत शामिल हैं तथा 14वें वित्त आयोग के तहत 2.67 करोड़ रुपये की 199 योजनाएं शामिल हैं.
मजुली असम की ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप है. यह भारत का पहला द्वीप जिला और विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है.

5. वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच 10,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
समझौता ज्ञापन पर पतंजलि के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण और हरसिम्रत कौर बादल, भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा हस्ताक्षर किए गए. 

6. एन पूंगुजहाली तमिलनाडु के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के दूरसंचार प्रवर्तन संसाधन मॉनिटरिंग (टीईआरएम) में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है.
वे 1979 के बैच की भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी हैं और आईआईटी मद्रास की पूर्व विद्यार्थी हैं.


7. उड़ीसा में महानदी के किनारे गदगढ़िया घाट पर स्वास्थ्य और कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा वार्षिक ‘बालिजत्रा’ का उद्घाटन किया गया.
इस वर्ष इस मेले को दूसरी बार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्व क्षेत्रीय पीठ से मंजूरी प्राप्त हुई.

8.  भारत ने शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी खिताब 2017 अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही, भारत ने महाद्वीपीय चैंपियन के रूप में विश्व कप 2018 की योग्यता प्राप्त कर ली है.

9. संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में 10 करोड़ डॉलर की सहायता देगा भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है.
यह भारत और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय (यूएनओएसएससी) के बीच साझेदारी है.
यह सहयोग संयुक्त राष्ट्र के कई अन्य कार्यक्रमों में दी जा रही 105.82 करोड़ डॉलर की सहयोग राशि से अलग है.

No comments:

Post a Comment