Paradise Papers: पैराडाइज पेपर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

अंग्रेजी अखबार The Indian Express ने काला धन और काला धन मैनेज करने वाली दुनियाभर की 19 ऐसी फर्मों के बारे में खुलासा किया है जो काले धन को फर्जी कंपनियों के जरिए दुनियाभर में इनवेस्ट करते हैं. 
इस लिस्ट में ऐसे 714 लोगों के नाम भी शामिल है जिन्होंने इन कंपनियों की मदद से दुनियाभर में अपने काले धन को इनवेस्ट किया. 
जांच में पता चला है कि ये कंपनियां भारत समेत दुनियाभर के रईसों को अपना काला धन एक देश से निकालकर दूसरे देश पहुंचाने में मदद करती हैं. इस खुलासे को पैराडाइज पेपर्स का नाम दिया गया है और इससे संबंधित एक करोड़ से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स जर्मनी के अखबार सूडेयूटस्चे जीतियांग और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट यानी (ICIJ) के पास मौजूद हैं जिन्होंने दुनियाभर के 96 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर इन दस्तावेजों की जांच की है
करोड़ों की संख्या में मौजूद इन दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि जिन देशों 180 देशों के सबसे ज्याया लोगों ने काला धन देश से बाहर निकालने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा लिया है उनमें भारत का स्थान 19वां है.


No comments:

Post a Comment