General Science quiz in Hindi for railway, SSC, Bank and other Competitive exams.

                                           
1. कौन-सा कीट कालाजार फैलाता हैं ?
 Ans. सेंडफ्लाई (Sand Fly)
2. आनुवंशिकता को नियंत्रित करने वाले कारकों का ‘जीन’(Gene) नाम
   किस वैज्ञानिक ने रखा ?
 Ans. डब्ल्यू. एल. जोहनसन
3. धातु की एक वर्गाकार प्लेट में वृताकार छेद किया जाता हैं I गर्म करने
   पर छेद में क्या परिवर्तन होगा ?
 Ans. बढ़ेगा
4. प्लास्टिक उद्योग में पी.वी.सी.(PVC) किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होता हैं ?
 Ans. पॉली विनाइल क्लोराइड के
5. किस विशेषता के लिए ‘ट्रान्सजेनिक फसल’ (Transgenic Crop) गोल्डन
   राइस (Golden Rice) पैदा की गई हैं ?
 Ans. विटामिन A के लिए
6. भूमि से टकराकर किस गुण के कारण फुटबाल की गेंद ऊपर उछलती हैं ?
 Ans. अपनी प्रत्यास्थता के कारण
7. पालीथीन के संश्लेषण में प्रयुक्त की जाती हैं –
 Ans. एथिलीन

8. न्यून ताप पर होने वाली परिघटनाओं का विज्ञान विषय क्या कहलाता हैं ?
 Ans. निम्नतापिकी
9. किस पदार्थ को ‘फिलोस्फर्स वुल’ कहते हैं ?
 Ans. जिन्क ऑक्साइड
10. इन्सैट प्रधान नियंत्रण सुविधा कहाँ उपलब्ध हैं ?
 Ans. तिरुवन्नतपुरम (केरल)
11. आर डी एक्स का अन्य नाम क्या हैं ?
 Ans. साइक्लोनाइट (Cyclonite)
12. कौन-सा ग्रह 88 दिन में सूर्य के परितः एक चक्कर पूरा करता हैं ?
 Ans. बुध
13. रासायनिक नाम ‘हाइपो’ (Hypo) क्या हैं ?
 Ans. सोडियम थायोसल्फेट
14. नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियंत्रक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता हैं ?
 Ans. कैडमियम
15. किस घटना के कारण तारे टिमटिमाते प्रतीत होते हैं ?
 Ans. अपवर्तन की क्रमिक घटना के कारण
16. बेरियम मील का प्रयोग किस प्रयोजन के लिए किया जाता हैं ?
 Ans. आहार नलिका के एक्स-रे के लिए
17. दो तत्व कौनसे हैं, जो सर्वाधिक संख्या में यौगिकों का निर्माण करते हैं ?
 Ans. हाइड्रोजन और कार्बन
18. प्राकृतिक युरेनियम में U-235 की मात्रा लगभग कितनी होती हैं ?
 Ans. 0.7%
19. पारिस्थितिकी किसके अध्ययन से सम्बंधित हैं ?
 Ans. जीव व पर्यावरण के सह-संबंधों से
20. टिटनेस रोग से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता हैं ?
 Ans. तंत्रिका तंत्र तथा मांसपेशियां
21. मानव शरीर में ‘आयोडीन युक्त नमक’ का कार्य क्या हैं ?
 Ans. थायरॉयड ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रण करना
22. प्लवमान जीन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
 Ans. बारबरा मैक्लिंटॉक
23. मनुष्य की प्रत्येक कोशिका में क्रोमोसोम्स की संख्या कितनी होती हैं ?
 Ans. 46
24. कौनसी निष्क्रिय गैस वायुमंडल में सबसे अधिक पायी जाती हैं ?
 Ans. आर्गन
25. रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता हैं ?
 Ans. अधिवृक्क
26. ‘कलपक्कम एटॉमिक पॉवर प्लांट’ में ईंधन के रूप में
    किसका प्रयोग किया जाता हैं ?  
 Ans. थोरियम
27. क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या हैं ?
 Ans. मैग्नीशियम
28. नाभिक के धनावेशित होने की खोज किसने की थी ?
 Ans. लॉर्ड रदरफोर्ड
29. विटामिन B की कमी से कौब-सा रोग होता हैं ?
 Ans. बेरी-बेरी
30. एक व्यक्ति का भार लिफ्ट में अपने भार का दूना होता हैं,
    तो लिफ्ट का त्वरण क्या होगा ?
 Ans. g उर्वाधर ऊपर की ओर
31. शुष्क बर्फ क्या होती हैं ?
 Ans. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
32. ‘हार्ट्ज’ किसका मात्रक हैं ?
 Ans. आवृति का
33.एल. पी. जी. गैस में क्या होती हैं ?
 Ans. ब्यूटेन और प्रोपेन
34. डी. पी. टी. का टीका किन रोगों के रोकथाम के लिए लगाया जाता हैं ?
 Ans. डिप्थीरिया, कुकर खाँसी और टिटनस
35. लेन्ज का नियम किसकी दिशा जानने के लिए प्रयोग किया जाता हैं ?
 Ans. प्रेरित विधुतवाहक बल की
36. पौधे नाइट्रोजन का उपयोग किस रूप में करते हैं ?
 Ans. नाइट्रेट के रूप में
37. प्रतिबाधा का व्युत्क्रम क्या कहलाता हैं ?
 Ans. प्रवेश्यता
38. डेंड्रालॉजी में किसका अध्ययन किया जाता हैं ?
 Ans. वृक्षों का
39. “द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता हैं” यह कथन
    किस नियम से सम्बंधित हैं ?
 Ans. पास्कल के सिद्धांत का
40. हाइड्रोजन के समस्थानिकों के नाम बताइए
 Ans. प्रोटियम, डयुटीरियम तथा ट्राइटियम








IAS Salary in India – Salary Structure of IAS Officers आईएएस अधिकारी की सैलरी

आईएएस बनना आसान नहीं है. आईएएस की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है. हर साल करीब सात लाख लोग इस परीक्षा को देते हैं. जिसमे से कुछ लोग ही आईएएस बन पाते हैं. क्या आपको पता है की देश के सर्वोच्च सेवा वाले आईएएस को कितनी सैलरी मिलती है? इस सवालको हर कोई जानना चाहता है. आईएएस अधिकारी बनना एक बड़े सपने के सच होने जैसा है. आईएएस का पद न केवल प्रतिष्ठा देता है बल्कि रूतबे के साथ अच्छा वेतन देता है. भारतीय संविधान एक आईएएस को भरपूर अधिकार के साथ शक्तियां भी प्रदान करता है.

आईएएस की मासिक प्रारंभिक कुल वेतन करीब एक लाख के आसपास होता हैं. इसके अलावा इसे तमाम तरह के अन्य लाभ भी मिलते हैं. यह अलग बात है इन सब के बावजूद एक आईएएस को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मैनेजर की तुलना में कम सैलरी मिलती है. आईएएस को घर के साथ साथ अन्य सुविधा भी मिलती है. अगर सही कहें तो आईएएस का रुतबा उसके वेतन से कहीं अधिक होता है. वर्तमान में कैबिनेट सचिव को तीन लाख रूपये के आसपास मिलता है.
नीचे दिख रहे टेबल में विस्तृत विवरण के साथ आईएएस की अलग अलग रैंकिंग के अनुसार सैलरी दी गयी है.
IAS Salary in India – Salary Structure of IAS Officers and IAS Career Path – 7th Pay Commission

Pay Level
Basic Pay(INR)
Number of years required in service
Post
District Administration
State Secretariat
Central Secretariat
10
56100
1-4
Sub-divisional magistrate
Under secretary
Assistant secretary
11
67,700
5-8
Additional district magistrate
Deputy secretary
Under secretary
12
78,800
9-12
District magistrate
Joint secretary
Deputy secretary
13
1,18,500
13-16
District magistrate
Special secretary-cum-director
Director
14
1,44,200
16-24
Divisional commissioner
Secretary-cum-commissioner
Joint secretary
15
1,82,200
25-30
Divisional commissioner
Principal secretary
Additional secretary
16
2,05,400
30-33
No Equivalent Rank
Additional Chief Secretary
No Equivalent Rank
17
2,25,000
34-36
No Equivalent Rank
Chief secretary
Secretary
18
2,50,000
37+ years
No Equivalent Rank
No Equivalent Rank
Cabinet Secretary of India





क्या है धारा 370 जो जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को अन्य भारतीयों से अलग अधिकार देती है

जम्मू-कश्मीर और वहां की राजनीति में क्या खास बात है? वह भारत से किस तरह अलग है? जम्मू-कश्मीर राज्य को कुछ विशेष अधिकार मिले हैं और यह अधिकार धारा 370 के कारण मुमकिन हुआ। आइए आपको बताते हैं क्या है धारा 370 और यह कैसे एक देश को दो हिस्सों में बांटती है। 
कई राजनीतिक दल और सामाजिक संघटन इस धारा को हटाने की मांग करते रहे हैं।

क्या है धारा 370?

भारतीय संविधान की धारा 370 जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करती है। धारा 370 भारतीय संविधान का एक विशेष अनुच्छेद यानी धारा है, जो जम्मू-कश्मीर को भारत में अन्य राज्यों के मुकाबले विशेष अधिकार प्रदान करती है। 

कैसे हुआ भारत में विलय?

1947 में विभाजन के समय जब जम्मू-कश्मीर को भारतीय संघ में शामिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई तब जम्मू-कश्मीर के राजा हरिसिंह स्वतंत्र रहना चाहते थे। इसी दौरान तभी पाकिस्तान समर्थित कबिलाइयों ने वहां आक्रमण कर दिया जिसके बाद बाद उन्होंने भारत में विलय के लिए सहमति दी।

कैसे बनी थी धारा 370?

उस समय की आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर कश्मीर का भारत में विलय करने की संवैधानिक प्रक्रिया पूरी करने का समय नहीं था। इसलिए संघीय संविधान सभा में गोपालस्वामी आयंगर ने धारा 306-ए का प्रारूप पेश किया। यही बाद में धारा 370 बनी। जिसके तहत जम्मू-कश्मीर को अन्य राज्यों से अलग अधिकार मिले हैं।

>1951 में राज्य को संविधान सभा को अलग से बुलाने की अनुमति दी गई।
>नवंबर 1956 में राज्य के संविधान का कार्य पूरा हुआ। 26 जनवरी 1957 को राज्य में विशेष संविधान लागू कर दिया गया।

जम्मू कश्मीर के पास क्या विशेष अधिकार हैं?

>धारा 370 के प्रावधानों के मुताबिक संसद को जम्मू-कश्मीर के बारे में रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है।
>किसी अन्य विषय से संबंधित कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र को राज्य सरकार की सहमति लेनी पड़ती है।
>इसी विशेष दर्जे के कारण जम्मू-कश्मीर राज्य पर संविधान की धारा 356 लागू नहीं होती। राष्ट्रपति के पास राज्य के संविधान को बर्खास्त करने का अधिकार नहीं है।
>1976 का शहरी भूमि कानून भी जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता।
>भारत के अन्य राज्यों के लोग जम्मू-कश्मीर में जमीन नहीं खरीद सकते हैं। धारा 370 के तहत भारतीय नागरिक को विशेष अधिकार प्राप्त राज्यों के अलावा भारत में कहीं भी भूमि खरीदने का अधिकार है।
>भारतीय संविधान की धारा 360 यानी देश में वित्तीय आपातकाल लगाने वाला प्रावधान जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होता.
जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय करना उस वक्त की बड़ी जरूरत थी। इस कार्य को पूरा करने के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता को उस समय धारा 370 के तहत कुछ विशेष अधिकार दिए गए थे। इसी की वजह से यह राज्य भारत के अन्य राज्यों से अलग है।
धारा 370 की बड़ी बातें
>जम्मू-कश्मीर का झंडा अलग होता है।
>जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है।
>जम्मू-कश्मीर में भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं है। यहां भारत की सर्वोच्च अदालत के आदेश मान्य नहीं होते।
>जम्मू-कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से शादी कर ले तो उस महिला की जम्मू-कश्मीर की नागरिकता खत्म हो जाएगी।
>यदि कोई कश्मीरी महिला पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से शादी करती है, तो उसके पति को भी जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाती है।
>धारा 370 के कारण कश्मीर में रहने वाले पाकिस्तानियों को भी भारतीय नागरिकता मिल जाती है।
>जम्मू-कश्मीर में बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं।
>जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 साल होता है। जबकि भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 साल होता है।
>भारत की संसद जम्मू-कश्मीर के संबंध में बहुत ही सीमित दायरे में कानून बना सकती है।
>जम्मू-कश्मीर में महिलाओं पर शरियत कानून लागू है।
>धारा 370 के कारण जम्मू-कश्मीर में सूचना का अधिकार (आरटीआई) लागू नहीं होता।
>जम्मू-कश्मीर में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) लागू नहीं होता है। यहां सीएजी (CAG) भी लागू नहीं है।
>जम्मू-कश्मीर में काम करने वाले चपरासी को आज भी ढाई हजार रूपये ही बतौर वेतन मिलते हैं।
>कश्मीर में अल्पसंख्यक हिन्दूओं और सिखों को 16 फीसदी आरक्षण नहीं मिलता है।

करेंट अफेयर्स 19 फरवरी 2019 Current Affairs & GK Today in Hindi

Welcome to Current Affairs Section of Central Gyan. Our Current Affairs Today updates for UPSC, State PSC, SSC, Railway,  Bank PO & other Competitive Exams.


बजट 2019-20: उत्तराखंड सरकार ने 48,663 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

उत्तराखंड में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 18 फरवरी 2019 को आगामी वित्त वर्ष 2019-20 का 48,663 करोड़ रुपये का आर्थिक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया गया. प्रकाश पंत ने संस्कृत के श्लोक के साथ बजट प्रस्तुत किया. बजट में कृषकों के साथ कृषिस्वरोजगार को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है. बजट में 9798.15 करोड़ का राजकोषीय घाटे का अनुमान है.
बजट पूर्णतया कर मुक्त है. इसमें भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और सुशासन पर जोर दिया गया है. बजट के तहत 48679.43 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जबकि सरकार का बजट 48663.90 करोड़ का है.

भारत के चंद्रमौलि रामनाथन संयुक्त राष्ट्र बजट व वित्त विभाग में नियंत्रक एवं सहायक महासचिव नियुक्त

भारत के चंद्रमौलि रामनाथन को संयुक्त राष्ट्र (UN) का बजट व वित्त विभाग में नियंत्रक एवं सहायक महासचिव नियुक्त किया गया है। चन्द्रमौलि वित्त प्रबन्ध योजना के कार्यों की देखरेख भी करेंगे। चन्द्रमौलि की नियुक्ति यूएन के महासचिव एंटोनियो गुतेरस द्वारा की गई है। चन्द्रमौलि ने भारतीय सहायक महालेखा परीक्षक एवं लेखा महानिदेशक के पद पर भी कार्य किया है।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति भारत यात्रा पर

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिसियो माक्री अपनी तीनदिवसीय भारत यात्रा पर आए हुए हैं। वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। भारत और अर्जेंटीना के राजनयिक सम्बन्धो को 70 वर्ष पूरे होने वाले हैं.

भारत और मोरक्को आतंकवाद का मुकाबला करने हेतु संयुक्त कार्यसमूह गठित करने पर सहमत

भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोरक्को के विदेश मंत्री नासेर बौरिटा के बीच मोरक्‍को की राजधानी रबात में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गये. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और मोरक्को के विदेश मंत्री ने रक्षा और सुरक्षाआतंकवाद और व्यापार तथा निवेश सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की.

भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुल्गारिया मोरक्को और स्पेन तीन देशों की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य तीनों देशों के साथ भारत के संबंधों के मजबूत करना है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ये पहली मोरक्को यात्रा है.


करेंट अफेयर्स 18 फरवरी 2019 Current Affairs & GK Today in Hindi

Welcome to Current Affairs Section of Central Gyan. Our Current Affairs Today updates for UPSC, State PSC, SSC, Railway,  Bank PO & Clerk Exams & other Competitive Exams.

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए चेयरमैन नियुक्त
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए चेयरमैन प्रमोद चन्द्र मोदी को नियुक्त किया गया है। प्रमोद भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनसे पहले सुशील चन्द्र इस पद पर थे पर उन्हें चुनाव आयुक्त बना दिया गया है। प्रमोद आयकर कैडर के 1982 बैच के राजस्व सेवा अधिकारी हैं। CBDT आयकर मामलों में निर्णय लेने वाली शीर्ष निकाय है।

विश्व बैंक ,भारत एवं हिमाचल प्रदेश के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
विश्व बैंक ,भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के मध्य नई दिल्ली के ग्रेटर शिमला एरिया में साफ और स्वच्छ पानी लाने में सहयोग के लिए 4 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। वर्तमान में ग्रेटर शिमला एरिया के लोग जल जनित बीमारियों एवं गम्भीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। इस समझौते द्वारा ग्रेटर शिमला एरिया में सीवेज सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कोशिश की जाएगी।

बेरोजगारी दर में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की वैश्विक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में बेरोजगारी दर 1% से गिरकर 5% पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी आउटलुक ट्रेंड्स 2019 अनुसार वर्ष 2019 में बेरोजगारी दर 4.9% तक गिरने का अनुमान है। इस रिपोर्ट अनुसार 15 से 24 आयू वर्ग की वैश्विक बेरोजगारी दर 11.8% थी।

"अमेजन पे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)' लांच
अमेजन ने एक्सिस बैंक के साथ भागीदारी में अपने ग्राहकों को वित्तीय लेन देन की सुविधा मुहैया कराने के लिए एंड्रॉइड यूजर्स के लिए "अमेजन पे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई)' लांच किया है। यूपीआई एक तुरन्त रियल-टाइम भुगतान करने की प्रक्रिया है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अंतर बैंक लेन देन के लिए विकसित किया गया है।

नासा करेगा SPHEREx दूरबीन लांच
नासा द्वारा ब्रम्हांड की उत्पत्ति और जीवन को समझने के लिए SPHEREx नामक दूरबीन को 2023 तक लांच करने का लक्ष्य रखा गया है। SPHEREx का पूरा नाम स्पेक्ट्रो-फोटोमीटर फॉर द हिस्ट्री ऑफ द यूनिवर्स, एपोच ऑफ रियनाइजेशन एंड आईपीएस एक्सप्लोरर है। यह दूरबीन कक्षा में स्थापित होने के बाद हर 6 माह में हमारे आकाशगंगा में 100 मिलियन सितारों और 300 मिलियन से अधिक आकाशगंगाओं पर जानकारी का निरीक्षण व एकत्रीकरण करेगी।

वायुशक्ति-2019 का हुआ आयोजन

राजस्थान के पोखरण रेंज में वायुसेना ने अपना युद्धभ्यास "वायुशक्ति-2019" आयोजित किया। वायुशक्ति 2019 में वायुसेना चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस अभ्यास में वायुसेना के 138 विमान शामिल हुए हैं। इस अभ्यास में पहली बार मिग-29 विमान का हवा से सतह पर प्रहार देखने को मिल रहा है।


करेंट अफेयर्स 17 फरवरी 2019 Current Affairs & GK Today in Hindi

Welcome to Current Affairs Section of Central Gyan. Our Current Affairs Today updates for UPSC, State PSC, SSC, Railway,  Bank PO & Clerk Exams & other Competitive Exams.


भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना 
पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। वित्तमन्त्री अरुण जेटली के नेतृत्व में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक के लिए 25 देशों के प्रतिनिधि भारतीय विदेश मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे। पाकिस्तान को 1996 में भारत द्वारा मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया गया था।

फ्रांस ने बनाया "एंटबोट"
फ्रांस द्वारा बिना जीपीएस वाला रोबोट तैयार किया गया है। यह रोबोट आसपास के वातावरण का पता लगाकर वापिस अपनी जगह पर लौट आएगा। इस रोबोट का नाम "एंटबोट" रखा गया है। इस रोबोट के निर्माण के लिए फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (CNRS) के वैज्ञानिकों ने रेगिस्तान में रहने वाली चींटीयों से प्रेरणा ली।

सुशील चन्द्रा चुनाव आयुक्त नियुक्त
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी से सीबीडीटी के चैयरमेन सुशील चन्द्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस वर्ष मई में वह चैयरमेन के पद से अपना कार्यकाल पूरा करलेंगे। 2016 से उनका कार्यकाल दो बार बढ़ाया गया। सुशील 1980 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।

देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर
देश की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर फ़्लाइट लेफ्टिनेंट हिना जायसवाल को शामिल किया गया है। ऑपरेशनल हेलिकॉप्टर यूनिट्स में वह अब फ्लाइट इंजीनियर के रूप में शामिल होंगी। हिना ने पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है।

"मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन योजना" प्रारंभ
बिहार सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वृध्द जनो के लिए "मुख्यमंत्री वृध्दजन पेंशन योजना" प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इससे बिहार के वृद्ध नागरिको को बुढ़ापे में पेंशन का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ सरकारी नौकरी से रिटायर लोगों को नही मिलेगा।

चीनी का समर्थन मूल्य बढ़ा
केंद्र सरकार ने चीनी का समर्थन मूल्य 29 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया है। इस बात की जानकारी खाद्य मंत्री रामविलास पासवान द्वारा दी गई। इस फैंसले से गन्ना किसानों के तेजी से बढ़ते बकाए के भुगतान में चीनी मिलों को मदद मिलेगी।

"प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन" योजना प्रारम्भ
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी को औपचारिक रूप से "प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन" योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना से असंगठित क्षेत्र के करीब 42 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना द्वारा ठेले वालों, घरेलू कामगार, रेहड़ी पटरी, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, सिर पर बोझ ढ़ोने वाले मजदूरों को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलेगी।