समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 -- एक नज़र मे

समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी 2017 -- एक नज़र मे
ऑन लाइन फॉर्म :- 30 डिसेंबर से
प्ररम्भिक परीक्षा 8 अप्रैल  2018
योग्यता :- समीक्षा अधिकारी के लिये  सामान्य स्नातक  और  सहायक समीक्षा अधिकारी के लिये ओ लेवेल कंप्यूटर सेर्टिफिकेट के साथ सामान्य स्नातक
कुछ विशेष योग्यता के भी पद है
प्रारंम्भिक सीटो की सँख्या 460
प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न :-
पेपर 1 सामान्य अध्ययन  140 प्रश्न 140 नंबर
पेपर 2 हिँदी  60.प्रश्न  60 नंबर
कुल नंबर  200
1/3 नकारात्मक मार्किंग

z

zabra -  ले जाना

zaccho - खम्बे का सबसे बड़ा निचे का भाग

zaffre - एक प्रकार का खनिज , मिश्रित धातु

zambo - अमेरिका देश की जाती

zamia - ताड़ का वृक्ष

zanella - छाते का कपड़ा

zany -  ठठोलिया, बेवकूफ़ , भांड , मसखरा , मूर्ख, बौड़म,विदूषक जैसा

zapote - कुम्हारो का नीला रंग

zarf - लिफ़ाफ़ा,कहवा पिने का सूंदर पात्र

zax - स्लेट कटाने का औज़ार

zayat - बर्मा का बड़ा सभा भवन

zea -  मकई, एक प्रकार का भुट्टा

zeal - उत्साह,उमंग,जोश ,तत्परता,धुन

zealful - उत्साही

zealotical- उग्रवादी

zebra -  ज़ेबरा,  धारीदार जंतु

zebu - पाला हुआ सांड

zedoary - कचर

zenith-  शीर्षबिंदु ,  चरम सीमा , चरम बिन्दु

zeolite - एक प्रकार की धातु

zephyr - हलकी हवा , समीर , पछुवा हवा, पश्चिमी वायु, मंद हवा

zero - शून्य,कुछ नहीं, सिफ़र

zest - उत्तेजकता, अभिरुचि , उत्साह , जोश , दिलचस्पी, स्वाद , उत्तेजकता, मज़ा

zeta -  छोटा कमरा

zeus - यूनानी देवराज

zigzag - वक्र , मोड़ , घुमावदार, भूलभुलैया

zinc- जस्ता

zingaro- खानाबदोश

zinke - तुरही बाज़ा

zion -  आदर्श राज्य, गिरिजाघर , शासन

zip - सनसनाहट,चेन,

zither - सितार

zodiac- राशि , राशिचक्र ,ज्योतिषचक्र राशिमण्डल

zoic - जैव,पशु सम्बन्धी

zonal - आंचलिक , कटिबंधीय

zone -क्षेत्र,  घेरा ,भाग  भूकटिबंध, मण्डल , मेखला ,ज़ोन

zoo - चिड़ियाघर 

zoochemy - पशु रसायन विद्या

zoograft - पशु के शरीर का अंग मनुष्य के अंग में बिठाया जाता है

zooide - जीवित प्राणी की आकृति का

zoolite - निचे से निकला पशु का प्राचीन ढांचा

zoological - ,जीवजंतु विद्या संबंधी, प्राणी शास्त्र संबंधी, जीव-विज्ञान से संबंधित

zoologist - जीव विज्ञानी, जीवजंतु विद्या का जाननेवाला,जीवादि शास्त्र का ज्ञाता,प्राणी शास्त्री
zoology - प्राणि विज्ञान, जीवविज्ञान
zoom - अचानक बढ़ना, तीव्र उत्थान, उड़ान
zoonite - पशु के अंग का भाग,

zoonosis- पशुजन्य रोग,मनुष्ये में कीड़ो से आया रोग

zoophoric - पशु या मनुष्य की आकृति पर खड़े खम्बे से सम्बन्ध

zyoophysics - पशु के शरीर से सम्बंधित भौतिक विज्ञानं का अध्यन
zootaxy - जन्तुओ का वर्गीकरण

zootomical - जन्तुओ की चीरफाड़ से सम्बंधित

W

Writer - लेखक ,साहित्यकार,ग्रंथकार,रचयिता,साहित्यकार

Writing- लिख रहे हैं,लेखन,लिखाई,लेख,

Writing master- लेखन मास्टर,लिखना सीखने वाला शिक्षक

Writhe - उमेठना,मरोडना,पीड़ा से शरीर में ऐंठना ,कुंडलित करना ,

Written -  लिखा हुआ

Wrong - गलत ,अनुचित,अशुद्ध,अनुपयुक्त,

wronger - किसी को हानि करने वाला , अपकारक

wrongful-  गलत तरीके से,अन्याययुक्त,

wrongly - अनुचित ढंग से

wrote - लिखा था, लिखा

wroth -  कुपित ,क्रुद्ध,क्रोधित,प्रचंड

wrought- गढ़ा, बनाया हुआ,काम किया हुआ

wrung - निचोड़ा हुआ, ऐंठा हुआ

wry -  उलटा, ऐंठा, टेढ़ा, टेढ़ा, व्यंग्यपूर्ण,मरोड़ा हुआ, व्यंग्यपूर्ण हँसी

wye - वैशाखी

wynd - पतली गली

wyvern - दो टांगों वाला कल्पित दैत्य

करियर में सफलता पाना है तो रखें इन बातों का ध्यान

आज के समय में हर कोई एक दूसरे से आगे निकलने और बेहतर बनने की दौड़ में लगा है। इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहता है। इसके लिए वह मेहनत भी करता है ताकि किसी भी तरह आगे बढ़ सके, लेकिन कई बार इतनी कोशिशें करने के बाद भी कई बार कामयाबी नहीं मिलती । इस वजह से कई बार जाने - अनजाने में आगे बढ़ने के लिए कई सारी गलतियां कर बैठते है जो आपके करियर को नुकसान पहुंचाती है , लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो करियर में आगे बढ़ने पर कोई परेशानी नहीं होगी 


लोगों की बातों को नजरअंदाज करें 

ऑफिस में आपके काम को लेकर आपकी आलोचना करने वाला हर आदमी जरूरी नहीं कि आपका शुभचिंतक ही हो, कई बार एेसा संभव है कि वह आपको तंग करने या विचलित करने के लिए ऐसा कर रहा हो। ऐसे में यह जरूरी है कि आप ऐसे लोगों की बात को नजरअंदाज करें। आप व्यर्थ में ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देकर अपना ही नुकसान करेंगे। 

अपनी गलती को जानें 

हो सकता है कि आपका बॉस आपके काम में कमियां निकालता हो। ऐसे में आपको चाहिए कि आप उनकी बातों पर ध्यान दें और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर वह ऐसा क्यों कह रहे हैं। आप अपनी गलतियों से सीख कर आगे बढ़े और कोशिश करें कि उन गलतियों को दोबारा ना दोहराएं । 

गलती स्वीकार करें 

अगर आपसे कभी गलती हुई है तो उसे स्वीकार करना सीखें और उसे सुधारने का तरीका सोचें। गलती करना मानवीय स्वभाव है, लिहाजा आपसे भी अगर गलती हुई हो उसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।

आलोचना से घबराएं नहीं 

कई बार आपके द्वारा किए गए हर काम की आलोचना होती है। ऐसे में आपको लगता है कि आपके लिए ऑफिस काम करने जैसा माहौल नहीं है। इस वजह से आप काफी दुखी भी होते हैं और आपका ध्यान आपके काम से हट जाता है। अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर करने के लिए जरूरी है कि आप पहले आलोचनाओं को सहना सीखें। ऐसा करने से आप अपनी कमियों के बारे में जान पाएंगे और उसपर बेहतर तरीके से काम भी कर पाएंगे। 

स्रोत: पंजाब केसरी 

करेंट अफेयर्स 18 दिसम्बर 2017 हिंदी में Current Affairs-GK 18 December 2017

भारतीय चिकित्सा परिषद जगह लेगा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग

केन्द्र सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) की जगह राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की स्थापना से संबंधित विधेयक संसद में पेश किए जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।


इससे चिकित्सा से जुड़े क्षेत्र के सम्पूर्ण ढ़ांचे में एक बड़ा बदलाव आएगा।
इसके अनुसार इसमें एमबीबीएस आदि चिकित्सा पाठ्यक्रमों का स्तर बेहतर बनाने तथा चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित करने के उपाए किए गए हैं।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक में मेडिकल शिक्षा के नियमन के लिए एक चार स्तरीय संरचना की परिकल्पना की गई है, जिसमें 20 सदस्यीय राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग शीर्ष पर होगा।

पृष्ठभूमि: नीति आयोग ने एमसीआई की जगह एनएमसी को लाने का प्रस्ताव किया था। इसका मुख्य उद्देश्य देश में चिकित्सा के क्षेत्र के इंस्पेक्टर राज को समाप्त करना था।
चिकित्सा समुदाय से जुड़े कुछ वर्गों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है तथा इसे चिकित्सा क्षेत्र में अनावश्यक हस्ताक्षेप बताया है।

चर्म उद्योग को केंद्र सरकार ने दिया 26 सौ करोड़ का विशेष पैकेज

केंद्र सरकार ने बुरे दौर से गुजर रहे चर्म उद्योग कारोबारियों के लिए 26 सौ करोड़ रुपयों के विशेष पैकेज की घोषणा की है.
केन्द्र सरकार ने रिसर्च डेवलेपमेंट के लिए 696 करोड़, मेगा लेदर फूटवियर एंड एसोसिएशन को 360 करोड़, इन्टीग्रेटेड डेवलेपमेंट ऑफ लेदर सेक्टर को 425 करोड़, लेदर टेक्नोलॉजी इनोवेशन एंड एनवॉरमेन्टल इस्यूज के लिए 782 करोड़, प्रोफ़ेशन ऑफ़ इंडिया ब्रांड के लिए 90 करोड़, इंडस्ट्री के डेवलेपमेंट के लिए 147 करोड़, व एडिटोनल इम्पोल्यमेन्ट के लिए 100 करोड़ रुपयों का पैकेज दिया है.

गोवा सरकार नें जल संसाधन के लिए शुरू किया वेब-पोर्टल

गोवा सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का अनुसरण करते हुए अपने जल संसाधन विभाग के लिए वेब पोर्टल शुरु की है। राज्य के जल संसाधन मंत्री विनोदा पलियंकर तथा शहरी और ग्रामीण नियोजन तथा कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने आज सुबह पोरवोरिम के सिंचाई भवन में इस पोर्टल की शुरुआत की।

यह पोर्टल नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के अलावा, कुओं और उनकी खुदाई करने वाली एजेंसियों के पंजीकरण, ठेकेदारों और पानी के टैंकरों  की सूची बनाने सहित विभिन्न प्रकार की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करेगा।

अमरीका जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्‍या कमी

अमरीका जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्‍या में इस वर्ष के पहले छह महीनों में कमी आई है। विशेषज्ञों के अनुसार महत्‍वपूर्ण नीतिगत परिवर्तन की वजह से ऐसा हुआ है।
अमरीका के राष्‍ट्रीय यात्रा और पर्यटन कार्यालय के ताजा आकड़ों में कहा गया है कि इस साल जनवरी से जून तक के छह महीने के दौरान भारत से अमरीका की यात्रा पर जाने वाले लोगों की संख्‍या में 12 दशमलव नौ प्रतिशत की कमी आई है। अप्रैल, मई और जून की दूसरी तिमाही में इन पर्यटकों की संख्‍या में 18 दशमलव तीन फीसदी की कमी आई थी।

पाकिस्तान में फिदायीन हमले में 9 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में रविवार सुबह एक चर्च पर फिदायीन हमला किया गया. इस हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य घायल हो गए हैंI
जानकारी के मुताबिक क्रिसमस से पहले तैयारियों के लिए यहां ईसाई समुदाय के लोग एकत्रित हुए थे.

General knowledge questions and answers

Important questions about Bal Gangadhar Tilak


1. Who is Known as Father of Indian Unrest ?
Bal Gangadhar Tilak

2. Who is the first Indian leader to give the slogan "Swaraj is my birthright and I shall have it "?
Bal Gangadhar Tilak

3. Who is the author of Gita Rahasya ?
Bal Gangadhar Tilak

4. Who started the newspaper Kesari ?
Bal Gangadhar Tilak (in Marathi)

5.
Who started the newspaper Maratta ?
Bal Gangadhar Tilak (in English)

6. who was known as lokmanya?
Bal Gangadhar Tilak
note: he is the author of book Gita Rahasya

7. who wrote the book "Arctic Home in the Vedas"
Bal Gangadhar Tilak
If you know more questions about Bal Gangadhar Tilak please add it as comment

 who are the three persons known as  "Lal Bal Pal"?
 Answer:Lala Lajpat Rai, Bal Gangadhar Tilak, Bipin Chandra Pal

देश में तंबाकू खाने वालों की संख्या 81 लाख घटी

देश में तंबाकू के धुआं रहित उत्पादों गुटखा और पान मसाले पर लगी रोक के सुखद नतीजे आने लगे हैं, तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या में 81 लाख की गिरावट आई है.

ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे 2016-17 की रिपोर्ट


खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (fssai) ने देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों को निर्देश दिया है कि वे गुटखा और पान मसाले के उत्पादन और बिक्री पर लगी रोक को पूरी तरह लागू कराएं.

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव सी.के. मिश्रा ने सभी राज्यों के खाद्य सुरक्षा आयुक्तों और संबंधित विभागों को इसी माह पत्र लिखकर कहा है कि भारत सहित विश्व में तंबाकू सेवन मौतों और बीमारियां के उन कारणों में है, जिन्हें बहुत हद तक रोका जा सकता है.

मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के 23 अक्टूबर, 2016 के निर्देश का हवाला देते हुए बिहार, कर्नाटक, मिजोरम, मध्यप्रदेश और केरल के मुख्य सचिवों को छोड़कर सभी राज्य के मुख्य सचिवों से कहा है कि वे खाद्य एवं सुरक्षा मानक अधिनियम, 2011 के अंतर्गत बनाए गए खाद्य एवं सुरक्षा मानक (निशेध और प्रतिबंध) विनियमन, 2011 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करें.

ग्लोबल एडल्ट टोबेको सर्वे 2016-17 में खुलासा किया गया है कि 29.6 प्रतिशत पुरुष, 12.8 प्रतिशत महिला और 21.4 प्रतिशत वयस्क वर्तमान में धुआं रहित तंबाकू का उपयोग करते हैं.
भारत सहित विश्व में तंबाकू सेवन से मौतें और बीमारियां बढ़ रही हैं, जिन्हें बहुत हद तक रोका जा सकता है. भारत में धुआं रहित तंबाकू के सेवन के कारण मृत्यु दर और रोगों में इजाफा हो रहा है. 
तंबाकू के कारण भारत में प्रति वर्ष लगभग 10 लाख लोगों की मौतें होती हैं. उपलब्ध साक्ष्य बताते हैं कि विश्व में मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज भारत में हैं.

योजना आयोग के पूर्व सदस्य एनके सिंह को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

योजना आयोग के पूर्व सदस्य एनके सिंह को 15वें वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 
नियुक्ति के बाद सिंह ने कहा है कि नया आयोग केंद्र और राज्यों के वित्त पर जीएसटी के प्रभाव का अध्ययन करेगा। 
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोग के लिए ऐसा करना अनिवार्य है। सिंह ने कहा कि जीएसटी के प्रभाव के अध्ययन को आयोग के कार्य क्षेत्र में शामिल किए जाने में आश्चर्य जैसी कोई बात नहीं है। 

वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव शक्तिकांत दास, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अशोक लाहिड़ी, नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद व जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनूप सिंह आयोग के सदस्य बनाए गए हैं। 

  • आयोग अपनी रिपोर्ट अक्तूबर 2019 तक सौंपेगा। 
  • आयोग केंद्र व राज्य सरकारों के वित्त, घाटे, ऋण स्तर व राजकोषीय अनुशासन प्रयासों की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगा। 
  • यह राजकोषीय स्थिति मजबूत करने की व्यवस्था पर सुझाव भी देगा। 
  • नए वित्त आयोग की सिफारिशें एक अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले पांच साल की अवधि के लिए होंगी। 
नोट: वित्त आयोग एक संवैधानिक संस्था है, जिसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत हर पांच साल में होता है। आयोग केंद्र से राज्यों को मिलने वाले अनुदान के नियम भी तय करता है।
स्रोत: अमर उजाला 

आसियान’ (ASEAN-Association of South East Asian Nations से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

आसियान’ (ASEAN-Association of South East Asian Nations) दक्षिणी एशियाई राष्ट्रों का एक क्षेत्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकॉक घोषणा के अंतर्गत हुआ था. तब इस संगठन के 5 सदस्य थे-इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर तथा थाईलैंड.
आसियान’ (ASEAN-Association of South East Asian Nations से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

  • ब्रुनेई  वर्ष 1984 में, वियतनाम वर्ष 1995 में, लाओस तथा म्यांमार वर्ष 1997 में और कंबोडिया वर्ष 1999 में आसियान के सदस्य देश बने.

इस समय आसियान के कुल 10 सदस्य देश हैं जिसका मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है.
इन 10 देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनामके नाम शामिल है. इसकी एशियन रीजनल फोरम (एआरएफ) में अमरीका, रूस, भारत, चीन, जापान और नॉर्थ कोरिया समेत 27 सदस्य हैं. 
1994 में आसियान ने एआरएफ बनाया, जिसका मकसद सिक्योरिटी को बढ़ावा देना था.

आसियान यूरोपीय संघ की भांति यूरोपीय एकीकरण का उदाहरण तो नहीं है परंतु इसे आर्थिक सहयोग का संगठन मात्र कहना भी सही नहीं है. वस्तुतः आसियान ‘सहयोग’ से कुछ अधिक परंतु ‘एकीकरण’ से कुछ कम-सा संगठन है.
आसियान, क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक सहयोग तथा सामाजिक सांस्कृतिक संघ का एक समुदाय है जिसके तीन मुख्य स्तंभ हैं.
  1. आसियान राजनीतिक सुरक्षा समुदाय
  2. आसियान आर्थिक समुदाय
  3. आसियान सामाजिक-सांस्कृतिक समुदाय

इन तीनों स्तंभों में से ‘आसियान आर्थिक समुदाय’ के गठन हेतु सर्वप्रथम वर्ष 2007 में आसियान के 12वें शिखर सम्मेलन में आसियान सदस्यों द्वारा वर्ष 2015 तक आसियान आर्थिक समुदाय की स्थापना में तेजी लाने के लिए मजबूत प्रतिबद्धता के साथ ‘सेबू’ घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

आसियान का 27वां शिखर सम्मेलन जो 18-20 नवंबर, 2015 को मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में आयोजित हुआ, के दौरान आसियान सदस्य देशों ने एकीकृत आर्थिक समुदाय को 31 दिसंबर, 2015 तक अस्तित्व में लाने की घोषणा करते हुए इसकी औपचारिक स्थापना से संबंधित घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। 31 दिसंबर, 2015 को यह ‘आसियान (एकीकृत) आर्थिक समुदाय’ अपने अस्तित्व में आ गया.

करेंट अफेयर्स 8 नवम्बर 2017 हिंदी में Current Affairs-GK 8 November 2017

1. ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री प्रीति पटेल ने इज़राइली अधिकारियों के साथ अपनी गुप्त बैठकों के मुद्दे पर बुधवार को इस्तीफा दे दिया.
  • सुश्री पटेल ने गर्मियों में व्यक्तिगत अवकाश के दौरान इज़राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ  अधिकारियों सहित कई राजनेताओं और संगठनों से मुलाकात की थी.
  • सुश्री पटेल के इस्तीफा देने से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिज़ा मे की सरकार में असंतोष बढ़ सकता है क्यों कि पिछले हफ्ते रक्षा मंत्री माइकल फेलोन ने भी इस्तीषफा दे दिया था.


2. रेलवे और कोयला केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने ” ग्राहक सड़क कोयला वितरण ऐप” की शुरूआत की है, जो कोयला इंडिया लिमिटेड (CIL) के ग्राहकों को सड़क के माध्यम से कोयला उठाने में लाभप्रद है.
  • हाल ही में CIL के स्थापना दिवस पर कोलकाता में ग्राहक अनुकूल ऐप लॉन्च किया गया, यह डिस्पैच ऑपरेशंस में पारदर्शिता लाने में मदद करता है, यह मॉनिटर करने के लिए एक उपकरण के रूप में कार्य करेगा कि, डिस्पैच्स को ‘फर्स्ट इन फर्स्ट आउट आउट’ को निष्पक्ष सिद्धांत पर बनाया.


3. अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की अपनी चीन यात्रा शुरू करने के बीच एक शीर्ष अधिकारी ने नयी शब्दावली ‘हिंद – प्रशांत’ का इस्तेमाल किए जाने का बचाव किया. साथ ही, उन्होंने बीजिंग से इस अभियान में शामिल होने को कहा, ताकि आईएसआईएस और तालिबान को निशाना बनाया जा सके.
  • अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मैकमास्टर ने मीडिया को बताया कि यदि आप भूगोल और व्यापारिक मार्गों को देखेंगे तो ये मार्ग हिंद – प्रशांत क्षेत्र होकर पूर्व और पश्चिम की ओर जाते हैं.


4. भारत यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स और उनकी पत्‍नी कैमिला पार्कर बाहुल्‍स ने बुधवार को नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की.
  • शाही जोड़ा  दो दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार को नई दिल्‍ली पहुंचा था. उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच आपसी रिश्‍तों को मजबूत करने के उद्देश्‍य से है.


5. सरकार ने मौजूदा रबी मौसम में गेहूं का सस्‍ता आयात  रोकने और किसानों को सकारात्‍मक मूल्‍य के संकेत देते हुए गेहूं पर आयात शुल्‍क दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया है। 
  • सरकार ने स्‍थानीय मूल्‍यों को बढ़ावा देने और कनाडा जैसे देशों से सस्‍ते आयात पर रोक लगाने और घरेलू दामों में तेजी लाने के लिए मटर पर आयात शुल्‍क 50 प्रतिशत कर दिया.


6. पांच बार की विश्‍व चैंपियन मैरी कॉम ने एशियाई महिला बॉक्सिंग के 48 किलोग्राम वर्ग का स्‍वर्ण पदक जीत लिया है. 
  • वियतनाम के हो चि मिन्‍ह शहर में मैरी कॉम ने उत्‍तर कोरिया की किम ह्यांग मि को हरा दिया.


7. माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर, ओला दुनिया भर में कार निर्माताओं के लिए एक नया संयुक्त वाहन मंच बना रहा है. 
  • साझेदारी के हिस्से के रूप में, ओला ने घोषणा की कि माइक्रोसॉफ्ट उसका पसंदीदा क्लाउड प्रदाता होगा.
  •  साझेदारी का मुख्य आधार ओला प्ले है, जो माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटरनेट ऑफ़ थिंग (IoT) का लाभ उठाएगा. यह अपने ग्राहकों के लिए कस्टम डिजिटल अनुभव के साथ ऑटो निर्माताओं को भी उपलब्ध कराएगा.

Paradise Papers: पैराडाइज पेपर्स से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

अंग्रेजी अखबार The Indian Express ने काला धन और काला धन मैनेज करने वाली दुनियाभर की 19 ऐसी फर्मों के बारे में खुलासा किया है जो काले धन को फर्जी कंपनियों के जरिए दुनियाभर में इनवेस्ट करते हैं. 
इस लिस्ट में ऐसे 714 लोगों के नाम भी शामिल है जिन्होंने इन कंपनियों की मदद से दुनियाभर में अपने काले धन को इनवेस्ट किया. 
जांच में पता चला है कि ये कंपनियां भारत समेत दुनियाभर के रईसों को अपना काला धन एक देश से निकालकर दूसरे देश पहुंचाने में मदद करती हैं. इस खुलासे को पैराडाइज पेपर्स का नाम दिया गया है और इससे संबंधित एक करोड़ से ज्यादा डॉक्यूमेंट्स जर्मनी के अखबार सूडेयूटस्चे जीतियांग और इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट यानी (ICIJ) के पास मौजूद हैं जिन्होंने दुनियाभर के 96 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर इन दस्तावेजों की जांच की है
करोड़ों की संख्या में मौजूद इन दस्तावेजों की जांच से पता चला है कि जिन देशों 180 देशों के सबसे ज्याया लोगों ने काला धन देश से बाहर निकालने के लिए विदेशी कंपनियों का सहारा लिया है उनमें भारत का स्थान 19वां है.


करेंट अफेयर्स 7 नवम्बर 2017 हिंदी में Current Affairs-GK 7 November 2017

1. भारत और बंग्लादेश का संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
भारत और बांग्लादेश की सेना ने मेघालय के उमरोई में आज से भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास का सातवां वार्षिक सम्मेलन शुरु किया. रेड होर्न्स डिविजन की ओर से इस सैन्य अभ्यास का संचालन किया जा रहा जो छह दिनों तक यानी 11 नवंबर चक चलेगा.

2.  संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने डाक टिकटो की पहुंच बढाने के लिए दीन दयाल स्पर्श (SPARSH) योजना शुरू की.
ये स्कूली बच्चों के लिए पैन इंडिया छात्रवृत्ति कार्यक्रम है.
स्पर्श[(SPARSH (Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby)] योजना के तहत छठी से नौवीं कक्षा तक अच्छे अंकों को प्राप्त करने वाले तथा डाक-टिकट संग्रहण में रूचि रखने वाले बच्चों को सालाना वार्षिक छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव है.
छात्रवृत्ति की राशि प्रति माह 500 रूपये की दर से सालाना 6000 रूपये होगी. 

3. टाटा स्टील ने उड़ीसा के जाजपुर जिले के कलिंगनगर औद्योगिक परिसर में अपने अत्याधुनिक स्टील प्लांट में भारत की सबसे बड़ी कोक ड्राई कुएंचिंग (सीडीक्यू) की सुविधा स्थापित की है, जो प्रति घंटे 200 मीट्रिक टन का संचालन करने में सक्षम है.
सीडीक्यू कोक ओवन से गर्म कोक को ठंडा करने के लिए गर्मी कम करने की एक प्रणाली है. यह इस्पात उत्पादन में सबसे अच्छी ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण-अनुकूल सुविधा है, जहां करीब 1000 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कोक ओवन से गर्म कोक को निकाल लिया जाता है और निष्क्रिय गैस के साथ शुष्क रखा है.

4. असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोणोवाल ने दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली के विकास के लिए 24.57 करोड़ रुपये के निवेश की 647 योजनाएं शुरू कीं.
इनमें से, 21.90 करोड़ रुपए की 448 योजनाएं मनरेगा के अंतर्गत शामिल हैं तथा 14वें वित्त आयोग के तहत 2.67 करोड़ रुपये की 199 योजनाएं शामिल हैं.
मजुली असम की ब्रह्मपुत्र नदी में एक नदी द्वीप है. यह भारत का पहला द्वीप जिला और विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है.

5. वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 में भारत सरकार और पतंजलि के बीच 10,000 करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
समझौता ज्ञापन पर पतंजलि के प्रबंध निदेशक, आचार्य बालकृष्ण और हरसिम्रत कौर बादल, भारत सरकार में खाद्य प्रसंस्करण केंद्रीय कैबिनेट मंत्री द्वारा हस्ताक्षर किए गए. 

6. एन पूंगुजहाली तमिलनाडु के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के दूरसंचार प्रवर्तन संसाधन मॉनिटरिंग (टीईआरएम) में वरिष्ठ उप महानिदेशक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है.
वे 1979 के बैच की भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी हैं और आईआईटी मद्रास की पूर्व विद्यार्थी हैं.


7. उड़ीसा में महानदी के किनारे गदगढ़िया घाट पर स्वास्थ्य और कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा वार्षिक ‘बालिजत्रा’ का उद्घाटन किया गया.
इस वर्ष इस मेले को दूसरी बार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के पूर्व क्षेत्रीय पीठ से मंजूरी प्राप्त हुई.

8.  भारत ने शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर महिला एशिया कप हॉकी खिताब 2017 अपने नाम कर लिया है.
इसके साथ ही, भारत ने महाद्वीपीय चैंपियन के रूप में विश्व कप 2018 की योग्यता प्राप्त कर ली है.

9. संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में 10 करोड़ डॉलर की सहायता देगा भारत
भारत ने संयुक्त राष्ट्र साझेदारी कोष में 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी है.
यह भारत और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र का कार्यालय (यूएनओएसएससी) के बीच साझेदारी है.
यह सहयोग संयुक्त राष्ट्र के कई अन्य कार्यक्रमों में दी जा रही 105.82 करोड़ डॉलर की सहयोग राशि से अलग है.

मध्यकालीन भारत : भारत और तुर्क साम्राज्य की स्थापना (भाग-2)

मुहम्मद गोरी :-

1. 1173 ई. में मुहम्मद गोरी किस प्रदेश का शासक बना ?
 - गौर प्रदेश
2. गौर राज्य किसके अधीन था ?
 - मुहम्मद गजनी
3. मुहम्मद गोरी भारत पर प्रथम आक्रमण कब किया था ?
 - 1175 ई.
4. मुहम्मद गोरी का पूरा नाम क्या था ?
 - शहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी
5. मुहम्मद गोरी ने भारत पर प्रथम आक्रमण किस प्रदेश पर किया ?
 - मुल्तान एवं सिंध
6. हेरात और गजनी के मध्य एक छोटा सा पहाड़ी प्रदेश क्या कहलाता था ?
 - गौर
7. चन्दावर का युद्ध कब हुआ था ?
 - 1194 ई.
8. चन्दावर का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
 - गोरी एवं जयचंद्र
9. ‘तराइन का प्रथम युद्ध’ किस मैदान में हुआ था ?
 - तराइन का मैदान
10. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
 - 1191 ई.
11. तराइन का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था ?
 - गोरी और पृथ्वीराज चौहान
12. तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?
 - 1192 ई.
13. मुहम्मद गोरी के कितने पुत्र थे ?
 - एक भी नहीं
14. मुहम्मद गोरी गजनी कब लौट गया ?
 - 1194 ई.
15. मुहम्मद गोरी द्वारा भारत में जीते गए प्रदेशों को किसको सौंपकर वापस गजनी लौट गया ?
 -    कुतुबुद्दीन ऐबक को
16. ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ और ‘ढाई दिन के झोपड़े’ का निर्माण किसने करवाया ?
 - कुतुबुद्दीन ऐबक
17. मुहम्मद गोरी की हत्या कब हुई ?
 - 15 मार्च, 1206 ई.

winterदिल्ली सल्तनत

18. दिल्ली सल्तनत की स्थापना कब हुई ?
 - 1206 ई.
19. कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक कब हुआ ?
 - 24 जून 1206 ई.
20. दिल्ली सल्तनत का काल कब रहा ?
 - 1206 से 1526 ई. तक
21. कुतुबुद्दीन ऐबक किसका गुलाम था ?
 - मुहम्मद गोरी का
22. कुतुबुद्दीन ऐबक लाहौर की गद्दी पर कब बैठा ?
 - 1206 ई.
23. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी कहाँ थी ?
 - लाहौर
24. गुलाम वंश का शासन काल कब तक रहा ?
 - 1206 से 1290 ई. तक
25. खिजली वंश का शासन काल कब तक रहा ?
 - 1290 से 1320 ई. तक
26. तुगलक वंश का शासन काल कब तक रहा ?
 - 1320 से 1414 ई. तक
27. सैयद वंश का शासन काल कब तक रहा ?
 - 1414 से 1451 ई. तक
28. लोदी वंश का शासन काल कब तक रहा ?
  - 1451 से 1526 ई. तक 
नोट :- अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें l 
                         CLICK HERE

Biology GK questions and answers: updated


Biology General knowledge questions and answers

Biology gk questions for PSC ,SSC and RRB exams


1. Which disease is known as Christmas disease ?
Answer: Haemophilia (also known as Bleeder's disease and Royal disease )


2. The seat of memory in the human brain is located in the _______ ?
Answer: Cerebrum


3. Which hormone is known as Emergency Hormone ?
Answer: Adrenalin


4. Total number of bones in human body ?
Answer: 206

*4a. Number of rib bones in human body?
Answer: 24(12 pairs)

5. Total number of Muscles in human body ?
 Answer: 639


6. What is the Enzyme present in Saliva ?
Answer: Ptyalin


7. Covering of brain is called as __________ ?
Answer: Meninges


8.  Covering of Lungs is called as __________ ?
 Answer: Pleura


9. Covering of Heart is called as __________ ?
Answer: Pericardium


10. What is the full form of CAT in CAT scan (CT scan) ?
Answer: Computer Axial Tomograph


11. Who prepared the first Cholera vaccine ?
Answer: Louis Pasteur


12. Who discovered Rabies vaccine ?
Answer: Louis Pasteur


 13. Blood pressure is the pressure exerted by blood on the walls of ________ ?
Answer: arteries

*14. Which part of the body produces the blood cells?
Answer: Bone marrow

Did you know which is the largest lake in Antarctica ?


math tricks

प्रतिशत


संख्याएं




PARTNERSHIP


समय और काम


 

समय तथा दूरी -2



समय, दुरी एवं चाल


चाल




टंकी तथा पाईप


साझा


साझा


 

 

 

 








by nishu



views 49000